नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS स्टडी सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से बड़ा हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के पानी से भरे बेसमेंट में डूबने से दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई है. लाइब्रेरी में आमतौर पर 30 से 35 बच्चे होते थे. अचानक बेसमेंट में तेजी से पानी भरने लगा. छात्र बेसमेंट में बेंचों पर खड़े थे. पानी के दबाव से बेसमेंट में लगा शीशा फटने लगा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना में मारे गए लोगों की पहचान हो गई है और उनकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. तीनों की उम्र 25 से 28 साल के बीच थी.
दिल्ली के RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में दो छात्राओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई वह केरल का रहने वाला था. नेविन को डाल्विन की भूमिका में लिया गया है, जो पिछले 8 महीनों से तैयारी कर रहे थे. वह दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से PHD कर रहे थे. डाल्विन पटेल नगर में रहता था और सुबह करीब 10 बजे लाइब्रेरी में पढ़ने आता था. उसके दोस्त मृतक के परिवार से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा मरने वाली छात्राओं की पहचान विजय कुमार, राजेंद्र यादव की बेटी तान्या सोनी (25) के रूप में हुई है. श्रेया की उम्र 25 साल थी और उसने जून महीने में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. वह UP के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है. लगभग 10:30 बजे पोस्टमार्टम शुरू होगा।
हादसे में मरे छात्र के दोस्त का कहना है कि भारी बारिश के कारण अक्सर ओल्ड राजेंद्र नगर की सड़क पर पानी भर जाता है. बारिश के कारण अभी भी काफी पानी था. किसी पुलिसकर्मी ने बताया कि वहां से एक थार गाड़ी गुजरी, पानी का लोड थोड़ा ज्यादा होने के कारण गेट टूट गया और सारा पानी बेसमेंट में चला गया.
Also read…
दिल्ली के IAS कोचिंग सेंटर में पानी भरने से 3 नहीं 10 लोगों की हुई मौत, आक्रोशित छात्र का दावा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…