दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनावों का रिजल्ट आ चुका है. DDCA के लिए इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को चुना गया है. वहीं राकेश कुमार बंसल को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा अब इस पद पर तीन साल तक बने रहेंगे.
नई दिल्ली. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(डीडीसीए) के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुन लिया गया है. DDCA के लिए इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा को चुना गया है. वहीं राकेश कुमार बंसल को उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. इस पद के लिए हुई वोटिंग में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के पक्ष में 54.40 प्रतिशत वोट पड़े जबकि राकेश बंसल को 48.87 वोट मिले.
I thank all members of #DDCA who voted in the elections and reposed their trust in us. I now invite all the members to join hands to bring about transparency in the functioning of #DDCA
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) July 2, 2018
डीडीसीए प्रेसिडेंट इलेक्शन जीतने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने जिन्होंने उन्हें इलेक्शन में समर्थन दिया उन सभी का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैं सभी सदस्यों को अपने साथ हाथ से हाथ मिलाकर काम करने के लिए निमंत्रण देता हूं. बता दें इस इलेक्शन में चार दिन तक डीडीसीए वोटिंग हुई थी. जहां कुल 72 फीसदी वोटिंग हुई जिसमे रजत शर्मा को 54.40 प्रतिशत वोट मिले.
अब इस जीत के बाद रजत शर्मा अगले तीन साल तक डीडीसीए तक अध्यक्ष के तौर पर काम करेंगे. इससे पहले उन्हें पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है. रजत शर्मा के विपरीत पूर्व क्रिकेटर मदनलाल खड़े थे. जिन्हें रजत शर्मा ने 515 वोटों से हराया.
DU third cut-off 2018: डीयू ने जारी की तीसरी कटऑफ लिस्ट, इन कॉलेजों में ले सकते हैं एडमिशन
संजू के जरिए मीडिया पर निकाली संजय दत्त ने अपनी भड़ास
https://www.youtube.com/watch?v=lr5iy6-Ndtw