Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • DDA recruitment 2019: टला डीडीए रिक्रूटमेंट का रजिस्ट्रेशन, जानें कब कर सकते हैं आवेदन @ dda.org.in

DDA recruitment 2019: टला डीडीए रिक्रूटमेंट का रजिस्ट्रेशन, जानें कब कर सकते हैं आवेदन @ dda.org.in

DDA recruitment 2019: डीडीए रिक्रूटमेंट 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं. ये रजिस्ट्रेशन एक लिंक के जरिए होने थे, लेकिन वो लिंक खुलने में देरी हो गई. डीडीए रिक्रूटमेंट 2019 रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 23 दिसंबर 2018 से खुलना था जो अब 26 दिसंबर 2018 से खुला है. इसी के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए. लिंक के खुलने में देरी तकनीकी कारणों से हुई. अब इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
DDA-recruitment
  • December 26, 2018 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. DDA recruitment 2019: दिल्ली डेवेलपमेंट अथॉरिटी (DDA) रिक्रूटमेंट ने वैकेंसी निकाली. हालांकि इस वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख टाल दी गई थी. डीडीए ने 189 वैकेंसी (DDA recruitment 2019) निकाली थी. इनके आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में देरी आ गई. हाल ही में डीडीए की आधिकारीक वेबासाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये देरी तकनीकी कारणों से हुई. इस बारे में वेबसाइट पर लिखा था, ‘कुछ तकनीकी कारणों से रजिस्ट्रेशन का लिंक निर्धारित तारीख और समय पर नहीं खोला जा रहा है. ये लिंक अब 26 दिसंबर 2018, सुबह 10 बजे से काम करना शुरू कर देगा.’

पहले ये रजिस्ट्रेशन लिंक 23 दिसंबर 2018 को खोला जाना था. डीडीए में नौकरी (DDA recruitment 2019) के लिए आयोजित परीक्षा में आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पहले रजिस्टर करना होगा. ये स्टेज-1 के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा के लिए एक आवेदन पत्र भी भरना होगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2019 रखी गई है. रजिस्ट्रेशन लिंक निर्धारित की गई इस आखिरी तारीख के बाद बंद कर दिया जाएगा.

कैसे करें आवेदन (DDA recruitment 2019)

  • वैकेंसी 189 पोस्ट पर निकाली गई हैं.
  • डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं.
  • होम पेज पर नीचे आकर जॉब्स पर क्लिक करें.
  • लेटेस्ट जॉब्स में डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2019 पर क्लिक करें.
  • एपलिकेशन लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें.

कई पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को हर पोस्ट के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे. हालांकि दो पोस्ट के लिए एक ही दिन परीक्षा होने पर उम्मीदवार केवल एक के लिए ही परीक्षा दे सकता है. उसे हर आवेदन के लिए अलग-अलग फीस देनी होगी.

IGNOU 2018-19: ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन से इग्नू की BTech डिग्री को मिला अप्रूवल, छात्रों की हो गई बल्ले-बल्ले

SSC Phase-VI 2018 Recruitment: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट रिक्रूटमेंट 2018 के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी

Tags

Advertisement