Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्वाति मालीवाल रविवार को तोड़ेंगी अनशन, रेप पर अध्यादेश को मंजूरी के बाद PM को बोला थैंक्स

स्वाति मालीवाल रविवार को तोड़ेंगी अनशन, रेप पर अध्यादेश को मंजूरी के बाद PM को बोला थैंक्स

केंद्र सरकार द्वारा बच्चियों के रेप के दोषियों के खिलाफ मौत की सजा के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश लाने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार देर शाम अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा कर दी है. भूख हड़ताल, स्वाति मालीवाल

Advertisement
भूख हड़ताल, स्वाति मालीवाल
  • April 22, 2018 4:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पिछले नौ दिनों से राजघाट पर अनशन कर रही स्वाति मालीवाल रविवार दोपहर दो बजे अपना अनशन तोड़ने वाली है. शनिवार शाम अनशन मंच से स्वाति ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी ज्यादातर मांगें मान ली हैं. नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा की मांग भी मानी गई है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करती हूं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शनिवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दी है जिसमें 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान है.

स्वाति ने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पॉक्सो कानून में बदलाव संबंधी पास प्रस्ताव की प्रति उन्हें मिल गई है. सरकार ने हमारी सभी मांगें मान ली हैं. इस प्रस्ताव में साफ-साफ लिखा है कि छह महीने के अंदर बच्चियों से दुष्कर्म करने वालों को फांसी दी जाएगी. बच्चों और महिलाओं के दुष्कर्म के मामलों की छह माह के अंदर प्रतिबद्ध तरीके से सुनवाई होगी.

बता दें कि स्वाति दिल्ली में 8 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म, कठुआ और उन्नाव में गैंगरेप के बाद 13 अप्रैल को अनशन पर बैठी थीं. स्वाति ने शनिवार को अनशन तोड़ने का एलान किया. वे रविवार दोपहर 2 बजे अनशन तोड़ेंगी. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि अनशन खत्म होगा, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने किया आमरण अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल का समर्थन, कहा- नेता नहीं, बेटी का पिता होने के नाते आया हूं

रेप रोको कैंपेन की अगुआ बन पार्लियामेंट पहुंचीं स्वाती मालीवाल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement