रेप रोको कैंपेन की अगुआ बन पार्लियामेंट पहुंचीं स्वाती मालीवाल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि आप नेता और महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जब गिरफ्तार किया गया तब वह जनता द्वारा लिखी गई चिट्ठियां पीएम मोदी को देने संसद की ओर जा रही थीं.

Advertisement
रेप रोको कैंपेन की अगुआ बन पार्लियामेंट पहुंचीं स्वाती मालीवाल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • March 7, 2018 10:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को बुधवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि मालीवाल को जब गिरफ्तार किया गया तब वह जनता द्वारा लिखी गई चिट्ठियां पीएम मोदी को देने संसद की ओर जा रही थीं. खबर है कि वे ‘रेप रोको आंदोलन’ को लेकर संसद भवन पर पहुंची थीं. बताते चले कि महिला आयोग 8 मार्च यानि महिला दिवस को दिल्ली के सेंट्रल पार्क में सुबह 9:30 बजे एक मानव श्रंखला बनाने जा रहा है. इसको लेकर आयोग ने लोगों से अपील की है कि वो आएं और बलात्कार पर इस तरह चुप रहने की संस्कृति को खत्म करेंगे. आयोग ने कहा है कि इसमें शामिल होने के लिए 9313-181-181 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं.

मालीवाल को राजपथ से तब गिरफ्तार किया गया जब वह बजट सत्र के दौरान रेप रोको आंदोलन के तहत लगभग 40 लोगों की भीड़ के साथ संसद की ओर जा रही थीं. आयोग की एक सदस्य ने कहा कि जब मालीवाल को गिरफ्तार किया गया तो उन्हें चोट आई थी. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि संसद सत्र के कारण दिल्ली में धारा 144 लगाई गई है. ऐसे में आंदोलन की अनुमति नहीं होने के बाद भी महिला आयोग आंदोलन कर रहा था इसलिए ये गिरफ्तारी की गई.

स्वाति मालीवाल और अन्य आंदोलनकारो को मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया जबकि उनमें से कुछ को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया. मालीवाल को फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय में उनकी याचिका के लिए ले जाया गया है.

सेक्स एडिक्ट है दिल्ली का फर्जी बाबा, हाई कोर्ट ने दिए सीबीआई जांच के आदेश

जर्मन महिला ने लगाया मकान मालिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप

आशा किरण होम में 11 महिलाओं की मौत, महिला आयोग ने सरकार से मांगा जवाब

 

Tags

Advertisement