Advertisement

6 से 12 साल के बच्चों को भी अब लगेगी वैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में, मास्क से लेकर टीकाकरण तक के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल […]

Advertisement
6 से 12 साल के बच्चों को भी अब लगेगी वैक्सीन, सरकार ने दी मंजूरी
  • April 26, 2022 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में, मास्क से लेकर टीकाकरण तक के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. कोरोना की चौथी लहर की आशंका और बच्चों में बढ़ते संक्रमण के बीच इसे एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि मौजूदा स्थिति में सबसे ज्यादा संकट स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही मंडरा रहा है.

किन तीन वैक्सीन को मिली मंजूरी

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन मंजूरी दे दी है, यानि अब 6 से 12 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें बच्चों की वैक्सीन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है. इस फैसले से लोगों को बहुत राहत मिली है क्योंकि मौजूदा स्थिति में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों पर ही मंडरा रहा है. बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी दी थी.

पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

देश भर में बिगड़ते कोरोना हालातों की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र की ओर से कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में कोरोना का कहर

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement