नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक आदिवासी ने ड्रीम इलेवन में 3 करोड़ का ईनाम जीता है. जीतने वाले का नाम दयाराम बताया जा रहा है. दयाराम अपने बेटे की आईडी से टीम बनाता था. दयाराम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में 3 करोड़ जीते हैं. जिस कारण से उसके पूरे परिवार वाले बहुत ही खुश हुए हैं.

दयाराम की आर्थिक स्थिति

बताया जा रहा है कि दयाराम अपने परिवार को लेकर बहुत ही परेशान रहता था. दयाराम के घर में आर्थिक स्थिति को लेकर परिवार में बहुत सी परेशानियां थी जो उसको झेलनी पड़ती थी. दयाराम ने अपने बेटे की आईडी से टीम बनाता एंव लोगों से जुड़ता और ड्रीम इलेवन में पैसे लगता था. इसने लखनऊ जायंट्स के मैच में 3 करोड़ का ईनाम अपने हाथ में ले लिया है. इसको देखते हुए परिवार वालों में खुशी का माहौल बना हुआ है.

क्या है ड्रीम इलेवन

ड्रीम इलेवन एक लोकप्रिय फंतासी क्रिकेट और अन्य खेलों के लिए एक मोबाइल ऐप है. इसमें यूजर्स को विभिन्न क्रिकेट मैचों, जैसे आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आदि के लिए अपनी खुद की फंतासी टीम बनाने का मौका मिलता है. यूजर को खिलाड़ियों का चयन करना होता है और जो खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं उनका स्कोर आपके फंतासी टीम के स्कोर में जोड़ दिया जाता है.

यह भी पढे़ं- कई देशों में जितनी जमीनें नहीं होती, उससे ज्यादा कब्जा किया हुआ है…वक्फ बिल पर बोलीं कंगना रनौत