Dawood Ibrahim: दाउद इब्राहिम को जब भारतीय क्रिकेटर ने लगाई फटकार..

नई दिल्ली: 1993 के मुंबई हमले का गुनहगार और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को जहर देने की खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दाऊद पाकिस्तान के एक अस्पताल में अंतिम सांसे गिन रहा है. कई दशकों से वह पाकिस्तान में रह रहा है. यहीं उसे किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है. अभी दाऊद कराची के एक नामी अस्पताल में भर्ती है. जानकारी हो कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भारत में है तलाश

दाऊद (Dawood Ibrahim) 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट का मास्टर माइंड है. इस धमाके में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. तभी भारत सरकार उसकी तलाश कर रही है. कई सालों से वह पाकिस्तान में छुपा हुआ है. लेकिन पाकिस्तान इस बात से हमेशा इंकार करता रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नाम मैच फिक्सिंग से भी जुड़ा रहा है. इसके चक्कर में वह एक बार भारतीय टीम के पूर्व कप्तान से डांट भी खा चुका है.

ड्रेसिंग रूम में आया दाऊद

क्रिकेट का शौकीन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) अकसर शारजाह स्टेडियम में मैच देखने जाया करता था. 1980 के दौर की शारजाह स्टेडियम में मैच देखते हुए उसकी कई तस्वीरें आज भी इंटरनेट पर वायरल होती हैं. एक बार तो वह भारतीय क्रिकेटर्स के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया था. यह बात साल 1986 की है जब टीम इंडिया यूएई दौरे पर गई थी. इस बीच दाउद फिल्म एक्टर महमूद के साथ क्रिकेटर्स के ड्रेसिंग रूम में आ गया था. दाउद ने यहां आकर भारतीय टीम को ऑफर दिया कि अगर वह अगले दिन का मैच जीत लेती है तो वह उन्हें टोयटा कोरोला कार गिफ्ट में देगा.

कपिल देव ने लगाई फटकार

महमूद ने दाऊद को एक बिजनेसमैन बताकर खिलाड़ियों से मिलवाया था. ऐसे में उसका यह ऑफर सुन वहीं मौजूद सभी खिलाड़ी दंग रह गए थे. वे लोग उसे पहचान नहीं पाए थे. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने गए थे. जब वे ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और वहां महमूद को देखा तो उन्हें प्यार से ड्रेसिंग रूम खाली करने को कहा. वहीं, जब कपिल देव की नजर दाऊद पर पड़ी तो काफी तीखे स्वर में उन्होंने कहा कि कौन है यह आदमी. चलो बाहर.

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी की जेल में हार्ट अटैक के बाद मौत, 26 दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

Tags

Dawood IbrahimDawood Ibrahim Alive or DeadDawood Ibrahim Death NewsDawood Ibrahim in Pakistandawood ibrahim pakistanDawood Ibrahim vs Kapil Devhindi newsIndia News In Hindiinkhabarkapil dev
विज्ञापन