Dawood Ibrahim: दाऊद इब्राहिम की संपत्ति खरीदने वाले सख्श ने कहा, लोगों के दिलों से निकालना चाहता हूं डर

नई दिल्लीः 1993 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की चार संपत्तियों की शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को नीलामी हुई। इनमें से दो पर किसी ने भी बोली नहीं लगाई, जबकि महज 15,000 रुपये के बेस प्राइस वाली एक संपत्ति दो करोड़ रुपये में बिक्री हुई। अब प्रश्न उठता है कि आखिर किसने ये संपत्ति खरीदी है। तो आइए जानते है, भारत के मोस्ट वांटेड डॉन की संपत्ति खरीदने वाले दिल्ली के अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव के बारे में, जिन्हें हमेशा से अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी रही है।

बता दें कि दाऊद इब्राहिम के परिवार के सदस्यों की दो संपत्तियां शुक्रवार को तस्कर और विदेशी मुद्रा का हेरफेर अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी द्वारा आयोजित नीलामी में बेच दी गई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील के मुंबके ग्राम स्थित चार संपत्तियां नीलामी के लिए उपलब्ध थी, लेकिन उनमें से दो के लिए किसी व्यक्ति ने बोली नहीं लगाई। हालांकि अन्य संपत्तियों के लिए क्रमशः 4 और 3 बिल्डरों ने बोली लगाई, लेकिन एक लोग ने दोनों संपत्तियों के लिए सफल बोली लगाई।

करोड़ों में हुई नीलाम

लगभग 170.98 वर्ग मीटर तक फैली कृषिभूमि वाली जमीन पर 2.01 करोड़ रुपये की बोली लगी। इस संपत्ति की नीलामी 15,440 के बेस प्राइस पर शुरू हुई थी। वहीं एक अन्य 1730 वर्ग मीटर फैली कृषिभूमि वाली जमीन पर 3.28 लाख रुपय की बोली लगी। बता दें कि नीलामी दक्षिण मुंबई के आयकर भवन में आयोजित की गई थी।

कौन हैं दाउद की संपत्तियां खरीदने वाले वकील ?

वकील और पूर्व शिवसेना नेता अजय श्रीवास्तव एक ऐसा नाम है, जिनके बारे में अगर यह कहा जाए कि उन्हें दाऊद की संपत्तियों में बड़ी रुची है तो यह गलत नहीं होगा। पहले भी वह डॉन की संपत्ति अपने नाम कर चुके हैं। वहीं इस बार भी वह नीलामी में बोली लगाने के लिए हिस्सा लिए। अजय ने अंडरवर्ल्ड डॉन की दो संपत्ति को खरीदा है। इससे पहले उन्होंने साल 2001 में एक प्लॉट खरीदी थी।

Tags

ajay shrivastavbawood property auctiondawaud ibharimdawood propertyinkhabarMaharashtra Newsmunbai
विज्ञापन