नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अब दूसरी शादी कर चुका है. खबर है कि दाऊद की दूसरी पत्नी पकिस्तान से हैं और पठान परिवार से ताल्लुक रखती है. इस बात का खुलासा खुद दाऊद इब्राहिम के भांजे ने किया है. बता दें, इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है.
दरअसल अलीशाह राष्ट्रीय जांच एजेंसी उर्फ़ NIA ने अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिंग मामले में अलीशाह पारकर से पूछताछ की थी. इस दौरान उसने कई राज उगले जहां उसने एजेंसी को बताया कि दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी कर ली है. और वह इस समय अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक दे चुका है. बताते चलें एनआईए ने अपनी चार्जशीट में अलीशाह के बयान को बतौर गवाह सलंग्न किया है. जानकारी के अनुसार दाऊद के भांजे की महजबीन से मुलाकात जुलाई 2022 में दुबई में हुई थी तब जाकर उसे इस बात की जानकारी मिली.
अलीशाह ने बताया कि दाऊद किसी से सीधे संपर्क में नहीं रहता है. लेकिन उनकी पत्नी महजबीन हर त्यौहार और मौके पर भारत में मौजूद परिवार के सदस्यों से संपर्क करती हैं और उनका हाल चाल लेती हैं. इसी कड़ी में अलीशाह ने इब्राहिम के पाकिस्तान में नए ठिकाने का भी खुलासा किया. जिसके अनुसार दाऊद ने अपना पुराना ठिकाना बदल दिया है और अब दाऊद कराची के अब्दुला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास डिफेन्स एरिया में रह रहा है. पिछले साल NIA ने अंडरवर्ल्ड टेरर फंडिग मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया था. इस मामले में छोटा शकील के साढ़ू सलीम फ्रूट सहित तीन लोग गिरफ्तार हैं.
बता दें, दाऊद इब्राहिम कासकर मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन है. उसका जन्मद महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दिसंबर 1955 में हुआ था. उनके पिता पुलिस कांस्टेबल थे. बाद में उनका परिवार मुंबई के डोंगरी इलाके में बस गया. 70 के दशक में इब्राहिम का नाम मुंबई के अंडरवर्ल्ड में तेजी से आगे बढ़ा और इसके बाद वह कुछ ही दशक में अंडरवर्ल्ड की दुनिया का बादशाह बन गया.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…