Inkhabar logo
Google News
Dawood Ibrahim: भारत को फिर से दहलाने की साजिश में जुटा दाऊद, निशाने पर कई बड़े नेता

Dawood Ibrahim: भारत को फिर से दहलाने की साजिश में जुटा दाऊद, निशाने पर कई बड़े नेता

Dawood Ibrahim:

नई दिल्ली। एनआईए ने आज डी कंपनी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही एजेंसी ने दाऊद के करीबी छोटा शकील पर भी 20 लाख रुपये का इनाम रखा है। बता दें कि एनआईए दाऊद समेत डी कंपनी के सदस्यों के ख़िलाफ़ कई मामले में जांच कर रही है।

बड़ी साजिश में जुटा है दाऊद इब्राहिम

जानकारी के मुताबिक दाऊद इब्राहिम का असली मकसद भारत में आतंकी गतिविधियों को फिर अंजाम देने का है। इसमें पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई और अन्य आतंकी संगठन भी उसका साथ दे रहे हैं। एनआईए के सूत्रों अनुसार दाऊद और आईएसआई के निशाने पर भारत के कई बड़े नेता और व्यापारी हैं।

इनके ऊपर भी घोषित हुआ इनाम

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के साथ ही डी कंपनी के सदस्य अनिस, चिकना और मेनन पर भी 15-15 लाख रुपए का इनाम की घोषणा की है।

खास यूनिट तैयार कर रहा है डॉन

जानकारी के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद भारत में विस्फोटक, हथियार, ड्रग्स और नकली भारतीय नोटों की तस्करी के लिए एक यूनिट तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस काम में पाकिस्तानी जासूसी एजेंसी आईएसआई और कुछ आतंकी संगठन भी दाऊद की मदद कर रहे हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

chhota shakeeldaud ibrahimdawoodDawood Ibrahimdawood ibrahim gangsterdawood ibrahim in karachidawood ibrahim latest newsdawood ibrahim newsdon dawood ibrahimgangster dawood ibrahimNIAunderworld don dawood ibrahimएनआईएछोटा शकीलदाऊद इब्राहिमदाऊद इब्राहिम समाचार
विज्ञापन