Davis cup नई दिल्ली, Davis cup पूर्व भारतीय टेनिस खिलाडी और दो बार के यूएस ओपन क्वार्टर फाइिनलस्ट आनंद अमृतराज का मानना है कि डेविस वर्ल्ड कप ग्रुप का प्लेऑफ़ का मुकाबला 4 और 5 मार्च को भारत और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान टीम डेविस जीतने की प्रबल दावेदार है. […]
नई दिल्ली, Davis cup पूर्व भारतीय टेनिस खिलाडी और दो बार के यूएस ओपन क्वार्टर फाइिनलस्ट आनंद अमृतराज का मानना है कि डेविस वर्ल्ड कप ग्रुप का प्लेऑफ़ का मुकाबला 4 और 5 मार्च को भारत और डेनमार्क के बीच खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान टीम डेविस जीतने की प्रबल दावेदार है. यह मुकाबला दिल्ली जिमखाना क्लब (डिसीजी) में खेला जाएगा। आनंद अमृतराज ने भारतीय खिलाडियों को सलाह देते हुए कहा कि भारतियों को डिसीजी के तेज घास के मैदानों पर डेनिश खिलाडियों की कमजोरी का फायदा उठाना होगा, क्योकि डेनमार्क के खिलाडी धीमी हार्ड कोर्ट पर या मिट्टी की सतह पर खेलना पसंद करते है.
आनद अमृतराज ने आगे कहा कि ‘हमें घास पर मैच आयोजित करने का अवसर मिला है जिसका सबसे ज़्यादा फायदा हमें होगा। डेनिश खिलाडियों को हार्ड कोर्ट में खेलने की आदत हैं लेकिन वे तेज घास में खेलना पसंद नहीं करते हैं. भरता को इसका फायदा उठाने की जरूरत है और यह साबित करने की करुरत है कि वे बेहतर घास के खिलाडी हैं. हालांकि यह कोई आसान काम नहीं होने वाला हैं
आनंद अमृतराज, भारतीय टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज के भाई हैं. वे 1974 में टेनिस के विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली देश की डेविस कप टीम का हिस्सा थे. हालांकि उस समय भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की रंगभेद नीति के कारण के खिलाफ कोर्ट लेने से इनकार कर दिया था. जूनियर अमृतराज भी 1987 डेविस कप में स्वीडन के खिलाफ फाइनल में पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे. साथ ही विजयी कप्तान भी थे.
मौजूदा युग में डेविस कप के बारे में पूछने पर आनद ने कहा कि ‘डेविस कप एक भावना है. यह निसंदेह टेनिस का विश्व कप है. अपने देश के लिए खेलना, व्यक्तिगत खेलने से अलग है. दो दिवसीय मैच का विजेता इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप ग्रुप 1 चरण के लिए क्वालीफाई करेगा।