Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा, तस्वीर वायरल हुई तो सामने आई ये सच्चाई

बहू ने ससुर को रस्सियों से बांधा, तस्वीर वायरल हुई तो सामने आई ये सच्चाई

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का एक फोटो वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजर्ग को उसकी बहू ने हाथ पांव बांधकर बिठा रखा है. इस मामले की पड़ताल में यह फोटो सही निकला है. वहीं पड़ोसियों पर बुजुर्ग की बहू के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगा है.

Advertisement
Daughter in law ties father in law
  • April 8, 2018 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक 80 साल के बुजुर्ग के हाथ-पैर बांधकर उसे छत से बांध दिया गया है. इस शर्मनाक घटना की कई तस्वीरें शेयर हो रही हैं जिनमें एक महिला, एक किशोर और उसका छोटा बच्चा दिख रहा है. इसके साथ ही फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है कि एक बहू बुजुर्ग को प्रताड़ित कर रही है. यह तस्वीर वायरल होने के बाद मीडिया द्वारा पड़ताल की गई तो मामला सच निकला.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के भदोही जिले का है. इसमें हाथ पांव बंधा बुजुर्ग विक्षिप्त है जिससे परेशान होकर बहू ने बांध रखा था. इस पोस्ट को पुलिस अधीक्षक भदोही सचिंद्र पटेल को भी टैग किया गया है. औराई पुलिस के अनुसार, यह मामला उगापुर से सटे दुनियापुर गांव का है. इन तस्वीरों को उस बुजुर्ग की बहू को फंसाने के लिए पड़ोसी महिला ने वायरल किया है.

पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुनील दत्त दूबे ने दावा किया कि तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. इस जांच में सामने आया कि दुनियापुर निवासी मगन तिवारी (80) की मानसिक हालत काफी दिनों से खराब है. मगन तिवारी की बहू नीतू अपने बच्चों के साथ रहती है. परिवार के बाकी लोग और बेटे बाहर रहते हैं. मगन तिवारी अकसर तोड़फोड़ करते रहते हैं. इससे आजिज आकर उसने अपने ससुर को बांधा है. पुलिस का यह भी कहना है कि पड़ोसियों की नजर बुजुर्ग की जमीन पर है. वह बुजुर्ग की जमीन हड़पना चाहते हैं. 

योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने रेप आरोपी को बेल्ट से पीटा, वीडियो वायरल

BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, CM आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश

Tags

Advertisement