Boat के 75.5 लाख यूजर्स का डेटा चोरी, डार्क वेब पर हुआ लीक

नई दिल्ली: boat के प्रोडक्ट्स को प्रयोग करने वाले ग्राहको के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, boat के करीब 75.5 लाख ग्राहको का डेटा लीक हो गया है। इस लीक डेटा में यूजर्स के नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, यह […]

Advertisement
Boat के 75.5 लाख यूजर्स का डेटा चोरी, डार्क वेब पर हुआ लीक

Sajid Hussain

  • April 8, 2024 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: boat के प्रोडक्ट्स को प्रयोग करने वाले ग्राहको के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, boat के करीब 75.5 लाख ग्राहको का डेटा लीक हो गया है। इस लीक डेटा में यूजर्स के नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी और कस्टमर आईडी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, यह डेटा चोरी 5 अप्रैल को हुई है। इसकी जिम्मेदारी एक ‘shopifyguy’ नाम के हैकर ने ली है। यह चुराया गया डेटा डार्क वेब पर भी डाल दिया गया है।

वित्तीय धोखेबाजी और फिशिंग अटैक्स का खतरा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस डेटा लीक से यूजर्स के ऊपर वित्तीय धोखेबाजी और फिशिंग अटैक्स का खतरा बढ़ गया है। चोरी किए गए इस डेटा से हैकर यूजर को जानकारी हुए बगैर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं। इसके अलावा इस डेटा का प्रयोग हैकर गैरकानूनी कामों को भी करने में कर सकता है। इस डेटा लीक की वजह से बोट के ऊपर लीगल कार्यवाही भी हो सकती है।

पहले भी लीक हो चुका है डेटा

boat की तरफ से इस डेटा चोरी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है, जब यूजर्स का डेटा इस प्रकार से लीक हुआ हो। इससे पहले भी फेसबुक, माइक्रोसॅाफ्ट और गूगल जैसी कंपनियों का डेटा लीक हो चुका है।

यह भी पढ़े-

Khalistani: खालिस्तानी आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी, लोकसभा चुनाव के दौरान रैली में…

Advertisement