Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दसॉल्ट एविएशन के डिप्टी CEO बोले- भारत से राफेल सौदा करने के लिए रिलायंस को पार्टनर बनाना अनिवार्य शर्त थी

दसॉल्ट एविएशन के डिप्टी CEO बोले- भारत से राफेल सौदा करने के लिए रिलायंस को पार्टनर बनाना अनिवार्य शर्त थी

मीडियापार्ट के मुताबिक दसॉल्ट एविएशन के डिप्टी सीईओ लोइक सेगालेन ने साल 2017 में स्टाफ से कहा था कि भारत से 36 राफेल विमानों का सौदा हासिल करने के लिए अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को पार्टनर बनाना अनिवार्य शर्त थी. सेगालेन के इस बयान से फिर एक बार राफेल विवाद तूल पकड़ सकता है.

Advertisement
rafale deal, rafale aircraft deal, what is rafale deal, india france rafale deal, rafale aircraft price, supreme court rafale deal, rafale controversy, rafale news, anil ambani, dassault, dassault rafale, india news
  • October 11, 2018 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फ्रांस के न्यूज पोर्टल मीडियापार्ट ने एक हैरतअंगेज खुलासा किया है. मई 2017 में दसॉल्ट एविएशन के एक शीर्ष अधिकारी ने अपने स्टाफ से कहा था कि भारत से 36 राफेल विमानों की डील करने के लिए कारोबारी अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस को पार्टनर बनाना एक अनिवार्य शर्त है. मीडियापार्ट के हाथ कुछ आंतरिक दस्तावेज लगे हैं, जिनके मुताबिक दसॉल्ट एविएशन के डिप्टी सीईओ लोइक सेगालेन ने 11 मई 2017 को संयुक्त उपक्रम दसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (DRAL) की एक प्रेजेंटेशन के दौरान नागपुर में कहा था, ” भारत से राफेल का एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए दसॉल्ट एविएशन के लिए यह शर्त मंजूर करनी अनिवार्य थी.”

वहीं दसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपिएयर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेक इन इंडिया के तहत कंपनी ने भारत के रिलायंस ग्रुप के को पार्टनर बनाने का फैसला किया था. यह कंपनी की चॉइस थी. राफेल सौदे के वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति रहे फ्रांस्वा ओलांद ने मीडियापार्ट को बताया था, ”भारत सरकार ने रिलायंस का नाम प्रस्तावित किया था. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था”.

होलांद मीडियापार्ट की उस रिपोर्ट पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि रिलायंस एंटरटेनमेंट उस वक्त उनकी पार्टनर जूली गायेत की एक फिल्म में सह-निर्माता थी, जब भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील पर बातचीत चल रही थी. इस पर ओलांद ने कहा था, ”मैं कभी सोच भी नहीं सकता कि इन सबका जूली गायते की फिल्म से कोई कनेक्शन है.” इस पर फ्रांस सरकार ने कहा था कि उसका रिलायंस को बतौर अॉफसेट पार्टनर चुनने में कोई रोल नहीं था और इस तरह की बेकार बातें फैलाई जा रही हैं. सरकार ने कहा था कि डिफेंस अॉफसेट गाइडलाइंस के तहत कंपनी किसी भी भारतीय कंपनी को अॉफसेट पार्टनर चुन सकती है.

Rafale Deal: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगी खरीद प्रक्रिया की जानकारी, कहा- बताना होगा कैसे की राफेल डील

रुपये की गिरती कीमत पर यशवंत सिन्हा का पीएम मोदी पर तंज, बोले- पहले कहते थे रुपया ICU में है, अब क्या कोमा में चला गया?

 

Tags

Advertisement