नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ कमियां रही हैं, पार्टी पहले उनको ठीक करें। राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाए कांग्रेस कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने देश की […]
नई दिल्ली। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में कुछ कमियां रही हैं, पार्टी पहले उनको ठीक करें।
कांग्रेस से पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने देश की राजनीतिक पार्टियों को एक सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि, “सभी राजनीतिक पार्टियों में कुछ कमियां होती हैं, इसी तरह कुछ कमी कांग्रेस में भी है। मेरी यही आशा है कि कांग्रेस पार्टी उन कमियों को ठीक करेगी और आगे बढ़कर राष्ट्रीय पार्टी की भूमिका निभाएगी।”
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के मुखिया और पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर में एक कार्यक्रम में बात करते हुए, पीएम मोदी की तारीफ की। आजाद ने कहा कि, ‘मैने कई मुद्दों पर पीएम की आलोचना की, लेकिन इसके बावजूद पीएम मेरे प्रति बहुत उदार रहे। अनुच्छेद 370 और सीएए को लेकर मेरे द्वारा दिए गए कई तीखे बयान के बावजूद प्रधानमंत्री जी ने कभी बदला लेने का प्रयास नहीं किया।’
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि, उनको लगता था पीएम मोदी एक ‘क्रूर आदमी’ है। लेकिन बाद में उनकी ये धारणा बदल गई। याद दिला दें जिस दिन गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में संसदीय कार्यकाल खत्म हुआ, उस दिन पीएम मोदी आजाद की तारीफ करते हुए भावुक हो गए थे। सदस्यता खत्म होने के बाद ही गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर अपनी अलग नई पार्टी (डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी) बना ली थी।