नई दिल्ली: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए. इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं […]
नई दिल्ली: बुधवार (25 अप्रैल) को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए. इस नक्सली हमले ने केंद्र से लेकर राज्य तक प्रशासन को हिलाकर रख दिया है. हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा है कि नक्सलियों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जाएगा. वहीं विपक्ष ने इस नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल पर निशाना साधा है. इसी कड़ी में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने IED धमाके के सम्बन्ध में सीएम बघेल से फ़ोन पर बात की है. साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को केंद्र की ओर से इस मामले में हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है.
Union Home Minister Amit Shah speaks with Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel over the naxal attack that claimed lives of 10 DRG (District Reserve Guard) personnel and one driver, in Dantewada.
(file pics) pic.twitter.com/tP55CSj5qu
— ANI (@ANI) April 26, 2023
जानकारी के अनुसार ये नक्सली हमला दंतेवाड़ा के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर हुआ है. इस हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा. जानकारी के अनुसार अभी भी नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है.
Dantewada Naxal attack | Union Home Minister Amit Shah assures all the possible help to Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel: Home Ministry Officials
— ANI (@ANI) April 26, 2023
इस हमले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’
"10 DRG (District Reserve Guard) personnel and one driver killed in IED attack by naxals in Dantewada," tweets Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/xoZ1rRhFRt
— ANI (@ANI) April 26, 2023
वहीं इस हमले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य की मौजूदा सरकार पर निशाना साधा है. जहां सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा- बघेल हर हमले के बाद यही बात कहते हैं. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. जब तक नक्सलियों के खिलाफ राज्यों के साथ समन्वय बनाकर ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या नहीं खत्म होगी.
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की