डेनमार्क की PM फ्रेडरिक्सन पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार को कोपेनहेगन में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। हालांकि इसमें प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई हैं, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से तुरंत सुरक्षित निकाल लिया। हमले से हैरान हैं प्रधानमंत्री हमले के बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय से बयान जारी किया […]

Advertisement
डेनमार्क की PM फ्रेडरिक्सन पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला, आरोपी गिरफ्तार

Pooja Thakur

  • June 8, 2024 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार को कोपेनहेगन में चुनाव प्रचार के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया। हालांकि इसमें प्रधानमंत्री को कोई चोट नहीं आई हैं, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से तुरंत सुरक्षित निकाल लिया।

हमले से हैरान हैं प्रधानमंत्री

हमले के बाद प्रधानमंत्री के कार्यालय से बयान जारी किया गया है कि PM मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार शाम को कोपेनहेगन के कुल्टोरवेटमें एक व्यक्ति ने हमला किया था। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री इस हमले से स्तब्ध हैं।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है। हालांकि अधिक जानकारी देने से उन्होंने इंकार किया। हमले को लेकर वहां पर काम करने वाले सोरेन केजरगार्ड नाम के एक व्यक्ति ने कहा कि एक शख्सआया और उसने प्रधानमंत्री के कंधे पर जोर से धक्का मारा। इसके बाद प्रधानमंत्री वहीं पर गिर गईं।

 

पीएम पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी करेंगे पहली विदेश यात्रा, जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर जाएंगे इटली

Advertisement