Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Danish ali: बसपा से निष्कासित किए गए दानिश अली, पार्टी विरोधी गतिविधी में शामिल होने का है आरोप

Danish ali: बसपा से निष्कासित किए गए दानिश अली, पार्टी विरोधी गतिविधी में शामिल होने का है आरोप

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर के पीछे पार्टी विरोधी कार्यक्रम में शामिल होना बताया है। बता दें कि अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी चर्चा में रहे थे। बता दें कि दिल्ली से भाजपा […]

Advertisement
दानिश अली
  • December 9, 2023 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः बहुजन समाज पार्टी ने अमरोहा से सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर के पीछे पार्टी विरोधी कार्यक्रम में शामिल होना बताया है। बता दें कि अमरोहा से सांसद दानिश अली हाल ही में काफी चर्चा में रहे थे। बता दें कि दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने उन पर सांसद के अंदर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर संसद से सड़क तक काफी बवाल हुआ था।

दानिश को दी गई थी हिदायत

बता दें कि  बीएसपी ने कई बार दानिश अली को हिदायत दी थी और कहा था कि पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ है, बावजूद दानिश अली लगातार कांग्रेस नेताओं के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे और कांग्रेस पार्टी उनके समर्थन में खड़ी थी। दानिश अली जिस तरह संसद में कांग्रेस नेताओं के साथ खड़े नजर आए। अब कहा जा रहा है कि कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह यही बनी।

राहुल गांधी ने की थी दानिश अली से मुलाकात

बता दें कि, बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादस्पद बयान से राजनीति गरमा गई थी। बिधूड़ी के बयान की चौतरफा आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सितंबर में दानिश अली से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे।

भावुक हो गए थे दानिश

दानिश ने भी राहुल से मुलाकात के बाद भावुक होते हुए कहा कि था उनसे मिलकर लगा कि मैं अकेला नहीं हूं। राहुल मेरा हौसला अफजाई करने आए थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल पे मत लेना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। मुझे उनकी बातों से राहत मिली और अच्छा लगा कि मैं अकेला नहीं हूं।

Advertisement