नई दिल्ली: आगर टाइम पास करना हो तो हम अक्सर मोबाइल पर एंटरटेनमेंट से जुड़ा वीडियोज देखते हैं या फिर कोई गेम खेलते हैं. किसी को ऑनलाइन लूडो खेलने में मजा आता है तो किसी को टेम्पल रन या PUBG. लेकिन जारा सोचिए अगर रियल लाइफ में ये गेम हों तो क्या कहेंगे? निश्चित रुप से ज्यादातर लोगों की इस गेम की इच्छा होगी. ऐसा ही एक गेम रियल लाइफ में भी मौजूद है जिसे आप अमेरिका के डिजनीलैंड में खेल सकते हैं. इस गेम का नाम टेम्पल रन रखा गया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि बोट जैसी गाड़ी पर कई लोग सवार हैं और सामने पहाड़ी के बीच से गुजर रहे हैं, जैसे कि टेम्पल रन में गुजरते हैं. इस दौरान कहीं पर अंधेरा तो कहीं पर उजाला नजर आ रहा है, लेकिन जिस तेजी से ये गाड़ी गुजर रही है, लोगों के अंदर डर होने लगती हैं. आगे उसका खौफ उन्हें सताता रहता है. ये खतरनाक गेम बिल्कुल टेम्पल रन की तरह लगता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @themeparkexcitment नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस अकाउंट से इस तरह की वीडियोज अक्सर शेयर करते रहते हैं. उनके इस वीडियो को अब तक 70 लाख से अधिक लोगों ने देख चुका है, जबकि कई लोगों ने इसे लाइक किया है. कई संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. वहीं नाएब नाम के एक यूजर्स ने लिखा है कि यहां लंबा कद होना भी डरावना है क्योंकि गुफा की छत बहुत नजदीक हैं. एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी सवारी से इतनी नफरत करूंगी जितनी इस गेम से कर रही हूं.
Also read…
कंगना और फिल्म के एक्टर को मिली जान से मारने की धमकी, इमरजेंसी रिलीज से पहले हंगामा
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…