मुंबईः दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ विस्तारा फ्लाइट में छेड़खानी का आरोप लगाते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड किया है. उन्होंने फ्लाइट में उनके पीछे की सीट पर बैठे पर शख्स पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट में उनके ठीक पीछे बैठे यात्री ने उनके साथ गलत हरकत की. साथ ही उनका यह भी आरोप है फ्लाइट क्रू ने उनकी कोई मदद नहीं की. बता दें कि जायरा दिल्ली से मुंबई जा रही थीं. मामले को लेकर DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने विस्तारा एयरलाइंस को जांच के आदेश दे दिए हैं. सूत्रों के अनुसार विस्तारा एयरलाइंस आरोपी यात्री से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. जायरा ने आखिरकार आरोपी के खिलाफ मुंबई के सहर थाने में FIR दर्ज करवाई है. मुंबई पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और POSCO अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कर ली है. बता दें कि जायरा माइनर हैं जिसके चलते POSCO अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. वहीं एक टीम एयरलाइंस के क्रू मेंबर से पूछताछ करने के लिए गयी है. साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग भी इस मामले में विस्तारा एयरलाइंस को नोटिस जारी करेगा.
जायरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में बताया कि फ्लाइट में उनकी सीट के ठीक पीछे वाली सीट पर बैठे एक अधेड़ उम्र के शख्श ने उनके साथ छेड़खानी की. उन्होंने वीडियो में बताया कि मेरे पीछे बैठा एक अधेड़ उम्र का शख्स कम लाइट का फायदा उठा कर अपने पैरों से मेरी गर्दन और पीठ को रगड़ रहा था. पहले जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने फ्लाइट टर्बुलेंस की बात कही, लेकिन बाद में फिर उसने ऐसी हरकत कर की. उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि इस बात का वीडियो बना लूं लेकिन कम लाइट होने की वजह से यह नहीं हो सका.
जायरा जब मुंबई पहुंची तो उन्होंने एक लाइव वीडियो किया. इस वीडियो में उन्होंने रोते हुए अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया है. साथ ही वीडियो में पूरा किस्सा सुनाया. उन्होंने वीडियो में कहा कि वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं कि. ये ठीक नहीं है. बता दें जायरा ने फिल्म दंगल में आमिर खान व साक्षी तंवर की बेटी की भूमिका निभाई थी. जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्म भी सुपरहिट हुई थी वहीं खूब कमाई भी की थी.
यह भी पढ़ें- BHU में छात्राओं से छेड़छाड़ के विरोध में मुंबई यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, VC को भेजा खाकी पैंट
चंडीगढ़ गैंगरेपः किरण खेर का विवादित बयान, पीड़िता को भी ख्याल रखना चाहिए था
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…