Dandia: डांडिया नाइट के दौरान बेटी का बचाव करते हुए पिता की हुई मौत

नई दिल्ली: यह मामला ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 का हैं, जहां बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में सोमवार को डांडिया नाइट के समय अचानक से तीन युवक एक युवती के साथ डांस करने लगे। बता दें कि कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ लोग मौजूद थे। फिर जब पिता ने जब इसपे विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी […]

Advertisement
Dandia: डांडिया नाइट के दौरान बेटी का बचाव करते हुए पिता की हुई मौत

Sachin Kumar

  • October 25, 2023 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: यह मामला ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-86 का हैं, जहां बीपीटीपी प्रिंसेज पार्क सोसाइटी में सोमवार को डांडिया नाइट के समय अचानक से तीन युवक एक युवती के साथ डांस करने लगे। बता दें कि कार्यक्रम में तकरीबन तीन सौ लोग मौजूद थे। फिर जब पिता ने जब इसपे विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी पिटाई कर के उनको धक्का दे दिया। जिससे की उनकी मौत हो गई।

विभिन्न संस्थानों के लिए रिकवरी एजेंट का काम करते थे, बीपीटीपी सोसाइटी के निवासी प्रेम मेहता जिनकी उम्र 53 साल हैं । पुलिस को प्रेम मेहता की बेटी कनिका ने बताया कि डांडिया नाइट में लक्की के साथ और युवक भी डांस करने लगे। असुविधाजनक महसूस करने पर वह किनारे हो गई लेकिन आरोपी उस पर डांस करने का दबाव बनाने लगे थे।

धक्का की वजह से हुई मौत

कनिका ने यह जानकारी अपनी मां को दी। मां ने युवकों को समझाने का बहुत प्रयास किया ,पर आरोपीयों ने एक ना सुनी बल्कि वो लोग और ज्यादा भड़क गए, फिर कनिका व उसकी मां के साथ गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान बीच-बचाव करने आए भाई के साथ भी मारपीट शुरू कर दी थी । मामले को गंभीर होता देख पिता प्रेम मेहता आयें और आरोपी को समझाने की कोशिश करी।

इसी दौरान लक्की और उसके दोस्तों ने पिता के साथ मारपीट की और जोर से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। धक्का की वजह से पिता प्रेम मेहता बेहोश हो गए। घबराएं हुए सभी परिवार के लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

कुछ के पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि खेड़ी पुल थाना पुलिस में तीन आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर के जांच भी शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर संदीप धनखड़ के मुताबिक, मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं था।

पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह मिल सकेगी। उनकी सोसाइटी में ही रहते थे, मारपीट करने वाले लोग। लोगो का कहना है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी। झगड़ा काफी देर तक होता रहा लेकिन किसी ने भी मामला शांत कराने की कोशिश नहीं की सभी लोग खडे होकर बस तमाशा देखते रहे।

Advertisement