Daman & Diu: दमन के हथियावल क्षेत्र में वाहन निर्माण कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां

गांधीनगर: दमन के हथियावल क्षेत्र में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। इस भयानक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है। दरअसल दादरा और नगर हवेली […]

Advertisement
Daman & Diu: दमन के हथियावल क्षेत्र में वाहन निर्माण कंपनी में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां

Noreen Ahmed

  • May 1, 2023 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगर: दमन के हथियावल क्षेत्र में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में भीषण आग लग गई। इस भयानक आग पर काबू पाने के लिए दमकल की लगभग 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल पाई है।

दरअसल दादरा और नगर हवेली आपातकालीन सेवाएं में सहायक निदेशक ए के वाला ने सूचना देते हुए बताया कि हमें रात तकरीबन 11:50 बजे रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आग लगने की जानकारी मिली है। फिर हम यहां पहुंचे और हमने देखा कि एक पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ चुकी है। साथ ही आसपास के सभी लोग अग्निशमन एजेंसियां यहां मौजूद हैं।

आग बुझाने में लगी 10-12 दमकल की गाड़ियां

उन्होंने आगे बताया कि लगभग 10 से 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी यार्न बनाती है, और साथ ही यार्न में उच्च ज्वलनशीलता होती है। इस भयानक आग पर काबू पाने में वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि हम इसे 1-2 घंटे के बीच नियंत्रित कर लेंगे।

बता दें कि इस कंपनी में प्लास्टिक के धागे बनाए जा रहे थे, जिससे कंपनी की 3 मंजिला इमारत में आग फैल चुकी है। वहीं दमकल की गाड़ियां पिछले 4 घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वहां सभी नजदीकी अग्निशमन एजेंसियां मौजूद हैं और मौके पर आग को बुझाने की सभी कोशिश जारी हैं, इस आग को नियंत्रित करने में 1 घंटे का वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें-

Delhi: खेल के लिए ठीक नहीं है पहलवानों का विरोध- IOA की अध्यक्ष पीटी उषा

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

Advertisement