नई दिल्लीः भारत के दलवीर भंडारी को दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में बतौर जज चुने जाने के देश का गौरव बड़ा है. दलवीर भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था और ब्रिटेन ने आखिरी मौके पर उम्मीदवारी से अपने पैर पीछे खींच लिए. न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में हुए चुनाव में भंडारी को महासभा में 193 में से 183 वोट मिले जबकि सुरक्षाा परिषद के सभी 15 सदस्यों का मत मिला. बता दें कि चुनाव से पहले ब्रिटेन ने अपनी दावेदारी वापस ले ली जिससे भंडारी के दोबारा चुने जाने का रास्ता साफ हो गया. आखिरी सीट के लिए वोटिंग को रोक दिया गया था. 1945 में आईसीजे की स्थापना हुई थी और तब से यह पहला मौका जब इस संगठन में कोई ब्रिटिश जज नहीं होगा.
पहले माना जा रहा था कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य- अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन ब्रिटिश दावेदार ग्रीनवुड का समर्थन कर सकते हैं. ब्रिटेन सुरक्षा परिषद का पांचवा स्थायी है. लेकिन 12वें और आखिरी राउंड के चुनाव से ठीक पहले संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थायी प्रतिनिधि मैथ्यू राइटक्रॉफ्ट ने महासभा और सुरक्षा परिषद को खत लिखकर ग्रीनवुड के चुनाव से हटने से जुड़े जानकारी दी.
इससे पहले 11 दौर के चुनाव में भंडारी को महासभा के करीब दो तिहाई का समर्थन मिला था, लेकिन सुरक्षा परिषद में वह ग्रीनवुड के मुकाबले 3 मतों से पीछे थे. ब्रिटेन के राजदूत न् इस बयान दिया कि सिक्योरिटी काउंसिल और महासभा का समय बहुमूल्य है और ऐसे में इसे चुनावों के और राउंड्स पर खर्च करना व्यर्थ है.आईसीजे का चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार को महासभा और सिक्योरिटी काउंसिल दोनों में ही बहुमत हासिल करने की जरूरत होती है। इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा था और 11 राउंड की वोटिंग हो चुकी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 12 राउंड का करना पड़ गया था। भंडारी को महासभा में 183 से 193 के बीच वोट्स हासिल हुए थे और सिक्योरिटी काउंसिल में उन्हें 15 वोट्स मिले थे।
यह भी देखें ः गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया गांधी-मनमोहन सिंह भी करेंगे प्रचार
यह भी देखेंः गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 नाम, 4 उम्मीदवारों को बदला, छोटूभाई की पार्टी से गठबंधन
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…