मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 1,500 से अधिक दलित और पिछड़ी जातियों के लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. खबरों के मुताबिक धर्म परिवर्तन करने वालों में ज्यादातर दलित हैं. मेरठ में स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में इस आयोजन पर करीब 6 हजार लोग एकत्रित हुए. सुभारती विश्वविद्याल के मालिक अतुल कृष्ण ने धर्म परिवर्तन के मामले पर कहा कि ये अहिंसा और प्रेम के संदेशों से उठाया गया कदम है. जबकि बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने आए सैकड़ों लोगों का कहना था कि उन्होंने दलितों के खिलाफ हिंसा के चलते हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपनाने का फैसला किया है.
सुभारती विश्वविद्याल के बौद्ध उपवन में मेरठ और उसके आसपास इलाकों में रहने वाले सैकड़ों लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए पहुंचे. स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सर्वेसर्वा डॉक्टर अतुल कृष्ण ने पिछले कुछ सालों से बौद्ध धर्म परिवर्तन का अभियान चला रखा है. अतुल कृष्ण खुद परिवार सहित बौद्ध धर्म अपना चुके हैं. धर्म परिवर्तन के अवसर पर 1500 से अधिक लोग बौद्ध धम्म दीक्षा कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने हिंदू धर्म से अलग होकर बौद्ध भिक्षुओं और अतुल कृष्ण की उपस्थिति में बौद्ध धर्म अपनाया.
धर्म परिवर्तन को लेकर आयोजकों का कहना है कि इस आयोजन का राजनीति से लेना-देना नहीं है. यहां पर दीक्षा लेने आए सभी लोगों ने अपनी स्वेच्छा से बौद्ध धर्म को स्वीकार किया है. उनके साथ कोई जबरदस्ती नहीं कई. बौद्ध धर्म के विद्वान डॉक्टर चंद्रकीर्ति भंते का कहना था कि लोगों ने स्वेच्छा से बौद्ध धर्म की दीक्षा ली है, उन्होंने आगे कहा कि सरकार एक ऐसे समाज का निर्माण करे जहां पर जातिवाद न हो. वहीं विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी के मालिक अतुल कृष्ण ने कहा कि बौद्ध धर्म मैत्री भाईचारे, करुणा और प्रेम का धर्म है, बौद्ध धर्म ही एक ऐसा धर्म है जहां पर जातिवाद नहीं है. इसमें इनसान का इनसान के प्रति प्रेम को महत्व दिया जाता है.
बौद्ध धर्म की दीक्षा लेने आए मामराज के मुताबिक हम अपनी इच्छा से बौद्ध धर्म को अपना रहे है, हम दलित समाज से वास्ता रखते हैं, उन्होंने कहा कि हम मौजूदा समय में राजनीति के स्ट्रक्चर से तंग आ चुके हैं. 2 अप्रैल को हमारे समाज के लोगों को गलत फंसाया गया. बहुत से लोगों की अभी तक जमानत नहीं हुई है, क्या भूल आप भूल गए हमारे लोगों पर झूठी मुकदमें लिखाए गए. हम धर्म परिवर्तन कर अपने जाति का टैग हटाना चाहते हैं. धर्म परिवर्तन करने आए कपिल सिंह का कहना है बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा अपनाए गए बौद्ध धर्म को अपनाने में क्या हर्ज है? समाज में फैली जाति व्यवस्था ने नीचे तबके के लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाया है, अगर कोई भी धर्म हमें जातिवाद की बेड़ियों से बाहर निकाल सकता है तो उसको अपनाने में कोई हानि नहीं है.
यूपीः मंदिर में मूर्ति लगाने को लेकर मचा बवाल, 50 दलित परिवारों ने दी इस्लाम अपनाने की धमकी
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…