इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ कर रहे छात्र की पहचान दिलीप सरोज के रूप में हुई है. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ का रहने वाला था. पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर ली है. मुख्य आरोपी रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है. उसके साथ आए लोगों ने युवक को मामूली विवाद के कारण लाठी, डंडे, रॉड और बेल्ट से इतनी बुरी तरह से पीटा कि वह मौके पर ही कोमा में चला गया.
इलाहाबाद. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में एलएलबी के एक दलित छात्र को मामूली बात पर पीट-पीटकर मार डालने का मामला सामने आया है. छात्र को एक रेस्टोरेट के बाहर शनिवार रात कुछ युवकों ने लाठी-डंडे से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी रविवार सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दिलीप कुमार सरोज के रूप में हुई है. मृतक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी कर रहा था. इस मामले का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें हमलावर छात्र को बुरी तरह से पीट रहे हैं.
इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक रेस्तरां के बाहर कुछ लोग उस छात्र को हॉकी स्टिक, टूटी पाइप और ईंटों से बुरी तरह मार रहे हैं. इतनी पिटाई के बाद कानून की पढ़ाई करने वाला 26 वर्षीय छात्र दिलीप कुमार सरोज कोमा में चला गया जिसकी रविवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई. घटना के मुख्य अभियुक्त की पहचान हो गई है लेकिन वह फिलहाल फरार है. पुलिस के अनुसार, छात्र की रेस्टोरेंट में खाना खाने के दौरान कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद उन लोगों ने रेस्टोरेंट के बाहर छात्र को बुरी तरह से पीटा.
इस घटना का वीडियो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने मोबाइल से बनाया है जिसमें नजर आ रहा है कि दिलीप सरोज नाम का शख्स रेस्टोरेंट की सीढ़ियों पर अचेत अवस्था में पड़ा है. उसे कुछ लोग बाइक पर लादकर ले जाते हैं. इस सबके दौरान कोई भी युवक की सहायता के लिए आगे नहीं आता. इस घटना का मोबाइल में वीडियो बनाने वाले यह कहते सुने जा सकते हैं कि ‘जब वह मर जाएगा तभी पुलिस आएगी.’ जबकि उनमें से किसी ने पुलिस को फोन नहीं किया. मामला 9 फरवरी का है. दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था. वहां लग्जरी कार से आए कुछ युवकों से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन्होंने दिलीप को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया.
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा कि दिलीप के भाई की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य अभियुक्त के तौर पर विजय शंकर सिंह की पहचान की गई है जो भारतीय रेलवे में टीटीई के पद पर कार्यरत है. वह अभी फरार है. वहीं रेस्टोरेंट के मालिक अमित उपाध्याय को भी हिरासत में ले लिया गया है . अमित उपाध्याय शंकर सिंह को जानता था. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है.+
मशहूर लेखक कांचा इलैया बोले- ज्यादा दूध देने पर भी भैंस नहीं पूजी जाती, ऐसा ही हाल दलितों का है