Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Dalit Biryani Seller Thrashed Video: यूपी के ग्रेटर नोएडा में शर्मनाक हरकत, दंबगों ने वेज बिरयानी वाले लोकेश को दलित होने पर पीटा, बोले जातिसूचक शब्द, सोशल मीडिया पर विवाद

Dalit Biryani Seller Thrashed Video: यूपी के ग्रेटर नोएडा में शर्मनाक हरकत, दंबगों ने वेज बिरयानी वाले लोकेश को दलित होने पर पीटा, बोले जातिसूचक शब्द, सोशल मीडिया पर विवाद

Dalit Biryani Seller Thrashed Video: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तीन दबंगों ने वेज बिरयानी बेचने वाले लोकेश के साथ इसलिए मारपीट की क्योंकि उसकी जाति दलित है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Dalit Biryani Seller Thrashed Video
  • December 15, 2019 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. हम किसी विकसित समाज की बात करते हैं जब यूपी के ग्रेटर नोएडा में तीन दबंगों ने वेज बिरयानी बेचने वाले को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने अपनी जाति दलित बताई. यानी इसके अलावा कोई और जाति बता देता तो उनका धर्म भ्रष्ट न होता. यह वाक्या जितना शर्मनाक है उतना ही दुखद भी है. वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया पर अब यह मामला जातिवादी बहस की बड़ी शक्ल ले गया.

ग्रेटर नोएडा के मोहम्मदाबाद खेड़ा गांव में आंबेडकर मोहल्ला निवासी लोकेश वेज बिरयानी का ठेला लगाते हैं. शुक्रवार को उनके यहां तीन गांव के युवक बिरयानी खाने पहुंचे. इस दौरान खाते समय उन्होंने बिरयानी बेचने वाले लोकेश से उसकी जाति पूछी.

लोकेश ने बताया कि वह दलित जाति से आता है. इस बात को सुनकर तीनों दंबगों ने बिरयानी फेंककर लोकेश के साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उन्होंने लोकेश के साथ जमकर मारपीट की और उसके खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया. मामले की सूचना पाकर पुलिस ने तीनों आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स का लोकेश की पिटाई पर विरोध, जातिवादी हुई बहस

ट्विटर पर ”चम्मट्टा बिरयानी वहीं बेचेगा” हैशटैग लगातार ट्रेंडिंग में बना हुआ है. इस हैशटैग पर काफी लोग लोकेश के साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. सैकड़ों लोगों ने अपने अकाउंट का नाम बदलकर लोकेश बिरायनी सेंटर भी रख लिया है.

काफी लोगों का कहना है कि लोकेश बिरयानी जहां बेचता था, वहीं बेचेगा और वे उससे बिरयानी खाने भी आएंगे. वहीं काफी लोग मामले की बहस को जातिवादी रूप भी दे रहे हैं. लोगों का आरोप है कि उनकी दलित जाति की वजह से सवर्ण समाज के लोग ऐसे अत्याचार कर रहे हैं.

https://twitter.com/RinkuAmbedkar/status/1206175786668937216

https://twitter.com/ManojKu95233601/status/1206174745755996162

Ranjeet Savarkar on Rahul Savarkar Controversy: राहुल गांधी के वीर सावरकर का नाम लेने पर भड़के पोते रंजीत सावरकर, कहा- पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करे सरकार

Payal Rohatgi Arrested On Nehru Remark: नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने किया अरेस्ट, सोशल मीडिया पर मिला सपोर्ट

Tags

Advertisement