Advertisement

‘Cyrus Mistry के निधन से स्तब्ध’.. PM मोदी ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा ?

नई दिल्ली. टाटा समूह के चेयरमैन और शापूरजी पालोनजी ग्रुप के एमडी रहे अरबपति कारोबारी साइरस मिस्त्री का रविवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया, 54 साल के साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र में पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, कारोबार परिवार से ताल्लुक रखने वाले साइरस मिस्त्री के जीवन […]

Advertisement
‘Cyrus Mistry के निधन से स्तब्ध’.. PM मोदी ने जताया दुख, जानें किसने क्या कहा ?
  • September 4, 2022 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. टाटा समूह के चेयरमैन और शापूरजी पालोनजी ग्रुप के एमडी रहे अरबपति कारोबारी साइरस मिस्त्री का रविवार को एक सड़क हादसे में निधन हो गया, 54 साल के साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र में पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, कारोबार परिवार से ताल्लुक रखने वाले साइरस मिस्त्री के जीवन की सबसे अहम घटना Tata Sons का चेयरमैन बनने की ही रही. उद्योगपति और राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर साइरस मिस्त्री की मौत पर गहरा शोक जताया है.

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ. वह एक होनहार व्यवसायी थे, जो भारत की इकोनॉमिक पावर में विश्वास करते थे, साइरस मिस्त्री का निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उसके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे.

मिस्त्री का निधन बहुत दुखदाई – नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साइरस मिस्त्री के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया- महाराष्ट्र के पालघर के पास एक सड़क दुर्घटना में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

उद्योग जगत ने एक सितारा खो दिया

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर लिखा- साइरस मिस्त्री के आकस्मिक निधन से गहरा दुख और सदमा पहुंचा है, आज भारतीय उद्योग ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है, जिसका भारत की आर्थिक प्रगति में योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

मालूम हो कि गुजरात से लौटते वक्त रविवार को मुंबई के पास पालघर में ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में साइरस मिस्त्री के साथ एक और शख्स की भी जान चली गई है. हादसे के वक्त कार में कुल चार लोग मौजूद थे.

 

Congress Rally: राहुल गांधी बोले- ‘नरेंद्र मोदी दो उद्योपतियों के समर्थन के बिना प्रधानमंत्री नहीं बन सकते’

Advertisement