नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता को मामूली राहत मिली है। नवंबर की पहली तारीख से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के रेट कम कर दिए हैं। हालांकि कीमतों में ये कटौती घरेलू सिलेंडर पर नहीं सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर […]
नई दिल्ली: महंगाई की मार झेल रही जनता को मामूली राहत मिली है। नवंबर की पहली तारीख से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है। केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के रेट कम कर दिए हैं। हालांकि कीमतों में ये कटौती घरेलू सिलेंडर पर नहीं सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है।आपको बता दें, 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है। इंडियन ऑयल द्वारा 1 नवंबर यानि आज एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं।
नए जारी हुए रेट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो के इंडेन एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले 1859.5 रुपये थी जो अब अब 1744 रुपये हो गई हैं। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1844 से हटकर अब 1696 रुपये है। चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1893 रुपये हो गई हैं, पहले इसके लिए 2009.50 रुपये देने पड़ते थे। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1846 रुपये हो गए हैं, पहले इसकी कीमत 1995.50 रुपये थी। सरकार द्वारा कमर्शियल एलपीजी के दामों में कमी के चलते जनता को राहत मिली है। हालांकि घरेलू एलपीजी के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किये गए हैं।
बात करे राजधानी दिल्ली की तो यहां घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है। जबकि कोलकाता में 1079 रुपये, चेन्नई में 1068.5 और मुंबई में 1052 रुपये में 14.2 किलो वाला सिलेंडर उपलब्ध है। बता दें कि भारत की गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट जारी करती हैं।
हर महीने की पहली तारीख को देश की गैस कंपनियां 14 किलो वाले घरेलू और 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों के रेट तय करती है। इससे पहले 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 25.5 रुपये की कटौती हुई थी जबकि घरेलू गैस सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुए थे
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव