Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे, इलाके में मची अफरा-तफरी

नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे, इलाके में मची अफरा-तफरी

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. फिलहाल धमाके की वजह से लगी आग पर काबू पा लिया गया है. […]

Advertisement
नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग झुलसे, इलाके में मची अफरा-तफरी
  • May 27, 2023 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना सामने आई है. यहां सेक्टर 44 में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं. ब्लास्ट की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम पहुंची. फिलहाल धमाके की वजह से लगी आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात नोएडा सेक्टर-44 स्थित छलेरा गांव में अरुण सैनी के मकान में खाना बनाते वक्त रसोई गैस का सिलेंडर फट गया. इस ब्लास्ट में 6 लोग घायल हो गए, जिसमें कैफ अली (28 वर्ष), इश्ते खान (19 वर्ष), नीरज सैनी (34 वर्ष), गणेश कुमार पंडित (26 वर्ष) और भीम सैनी (40 वर्ष) घायल हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज जारी है.

सीएफओ ने दी जानकारी

सिलेंडर ब्लास्ट की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर-44 में एक छोटा सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली. इसके बाद हमारी टीम मौके के लिए रवारा हुआ, लेकिन हमारे यहां पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी. इस घटना में 6 लोग मामूली रूप से झुलस गए, जिनका इलाज जारी है.

Advertisement