Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyclone Biparjoy: जल्द गुजरात से टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान, जानें अगले तीन घंटे का मौसमी पूर्वानुमान

Cyclone Biparjoy: जल्द गुजरात से टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान, जानें अगले तीन घंटे का मौसमी पूर्वानुमान

नई दिल्ली: जल्द ही अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय भारतीय तटीय इलाके खासकर गुजरात से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने इस दौरान हवाएं 150 की स्पीड से चलने की चेतावनी जारी कर दी है. अनुमान है कि आज शाम तक ये चक्रवाती तूफ़ान गुजरात के तट से टकराएगा जिसके पहले मौसम […]

Advertisement
  • June 15, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जल्द ही अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफ़ान बिपरजॉय भारतीय तटीय इलाके खासकर गुजरात से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने इस दौरान हवाएं 150 की स्पीड से चलने की चेतावनी जारी कर दी है. अनुमान है कि आज शाम तक ये चक्रवाती तूफ़ान गुजरात के तट से टकराएगा जिसके पहले मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे का मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.

कई इलाकों में हो रही है बारिश

IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन घंटे में कच्छ समेत सौराष्ट्र के जिलों में बिजली चमकने के साथ बारिश होगी. इस बीच राजकोट, कच्छ, मोरबी, जूनागढ़, द्वारका, गिर सोमनाथ, भावनगर, जामनगर, मोरबी, पोरबंदर, अमरेली में मध्यम बारिश दर्ज़ की जाएगी. इसके अलावा मध्य गुजरात, उत्तरी गुजरात और दक्षिण गुजरात के जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. फिलहाल के लिए गुजरात के द्वारका में तेज बारिश हो रही है.

 

सरकार ने पूरी कर ली तैयारी

सरकार ने तूफान से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 15 टीम, SDRF की 12 टीम, राज्य सड़क एवं भवन विभाग की 115 टीम और राज्य बिजली विभाग की 397 टीम तटीय जिलों में तैनात की गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा, एनडीआरएफ की चार टीम और एसडीआरएफ, सेना, तटरक्षक बल तथा बीएसएफ की पांच टीम चक्रवात के बाद राहत और बचाव कार्यें के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि, चक्रवात के बाद के काम जैसे बिजली आपूर्ति, मोबाइल नेटवर्क और अन्य बुनियादी ढांचे बहाली के लिए हमने व्यवस्था की है।

इतना होगा नुकसान

गुजरात में प्रवेश करने वाले साइक्लोन की बात करें तो इसकी गति 117 KM/घंटा से अधिक होने की आशंका है. इससे भारी तबाही मच सकती है जहां नदियों, झीलों और समुद्र में तेज-ऊंची लहरें उठेंगी खिड़कियां दरवाजे टूट जाएंगी और छोटे जानवर उड़ सकते हैं. इस दौरान पेड़ आदि गिरने से भी भारी नुकसान हो सकता है.

रोते रहे मंत्री, खींचती पुलिस… कौन हैं बालाजी जिनकी गिरफ्तारी से विपक्ष BJP पर हुआ हमलावर

Advertisement