12 घंटों में चक्रवाती तूफान से 7 राज्यों में होगी भारी बारिश, 19 रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की चेतावनी

नई दिल्ली: मॉनसून विदा होने को है, लेकिन मॉनसून के बादल जाते-जाते भी अपना रौद्र रूप दिखा रहे हैं. अगले हफ्ते तक मौसम ऐसे ही खराब रहेगा. IMDके मुताबिक आज यानि 27 सितंबर को भी अगले 12 घंटे में चक्रवाती तूफान के काफी एक्टिव होने की संभावना जताई है.

1. 12 घंटों में चक्रवाती तूफान

बंगाल की खाड़ी में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन अगले 12 घंटों में बदल जाएगा, जिसका असर देशभर के मौसम पर पड़ेगा. आज रात तक 7 राज्यों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. 9 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्यों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते महाराष्ट्र, गुजरात और कोंकण में भारी बारिश हो रही है. इस बारिश का असर पूरे देश पर पड़ रहा है. दिल्ली में आज सुबह तेज हवाएं चलीं और आसमान घने काले बादलों से ढक गया. हालांकि भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन आज गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

2. 19 रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले

ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर साइबर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 19 रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क हैक कर लिया गया है. यह नेटवर्क बुधवार को हैक कर लिया गया था. जिसका असर गुरुवार को भी रहा. अभी तक इस नेटवर्क को रिकवर नहीं किया जा सका है. खास बात ये है कि हैकर्स ने वाई-फाई नेटवर्क को हैक किया और आतंकी हमले की चेतावनी भी दी. नेटवर्क रेल ने कहा कि लंदन के कई स्टेशनों को निशाना बनाया गया. स्टेशनों पर वाई-फाई पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे यात्रियों को यूरोप में आतंकवादी हमलों के बारे में एक संदेश मिला.

3. एक बार फिर जूनियर NTR…

देवारा का इंतजार खत्म हुआ. फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दिया है. जूनियर एनटीआर एक बार फिर देवारा से लोगों को प्रभावित करने में सफल साबित हुए हैं। जहां जूनियर एनटीआर हीरो बन गए हैं तो वहीं सैफ अली खान ने विलेन बनकर सभी को चौंका दिया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर को कास्ट किया गया है.

4. सोने से ज्यादा बढ़ेगी चांदी की कीमत!

भारत में त्योहारों के सीजन ने दस्तक दे दी है. फेस्टिव सीजन की ऑनलाइन सेल शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ दिन बाद नवरात्रि के त्योहार की शुरुआत के साथ ही सीजन की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी. इस बीच सोने-चांदी की कीमतें लगातार उछाल मार रही हैं, लेकिन अगर रिटर्न पर नजर डालें तो चांदी का रिटर्न सोने से बेहतर रहा है. ऐसे में कई विशेषज्ञों का मानना ​​है कि चांदी की कीमत 1.25 लाख रुपये के पार जा सकती है.

5. कानपुर टेस्ट पर बारिश का साया

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज यानि 27 सितंबर से कानपुर में खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक कानपुर में बारिश की संभावना है. आज सुबह भी कानपुर में बारिश हुई है. फिलहाल कानपुर में बादल छाये हुए हैं. भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. मैदान पर कवर भी देखे गए हैं.

Also read…

ईद के मौके पर रिलीज होगी भाईजान की फिल्म ‘सिकंदर’, क्या तोड़ पाएगी कमाई के सारे रेकॉर्ड ?

Tags

9 statescyclonic circulationCyclonic Stormfilm jr ntr reviewGold-Silver priceIND vs BAN 2nd Test Dayinkhabarinkhabar latest newsKanpur TestTerrorist attacksTerrorist attacks on 19 railway stationsWeather update
विज्ञापन