Advertisement

चक्रवाती तूफान की फिर एंट्री, कहीं शीतलहर-भारी बारिश तो कहीं कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

पाकिस्तान में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. मन्नार की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है.

Advertisement
चक्रवाती तूफान की फिर एंट्री, कहीं शीतलहर-भारी बारिश तो कहीं कोहरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट
  • December 14, 2024 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: पूरा देश हाड़ कंपा देने वाली ठंड की चपेट में है. वहीं दूसरी ओर भीषण चक्रवाती तूफान दस्तक दे रहा है. IMD ने अगले एक हफ्ते तक देशभर में शीतलहर, घने कोहरे, बर्फबारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ठंड बढ़ने के कई कारण हैं. उदाहरण के तौर पर पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 KM की ऊंचाई पर 278 KM प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही हैं. पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिससे बर्फ पिघल रही है और उत्तर भारत-मध्य भारत शुष्क ठंड की चपेट में है.

मन्नार की खाड़ी

पाकिस्तान में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी हो रही है. मन्नार की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम की ओर बढ़ने और घटने की संभावना है. 14 दिसंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बनने की संभावना है. 15 दिसंबर के आसपास इसके कम दबाव का क्षेत्र बनने और अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. इसके असर से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.

इन 11 राज्यों में शीतलहर

मौसम विभाग के मुताबिक, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर तक की आशंका है. आज 14 दिसंबर को मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे कंडीशन की संभावना है.

यहां छाएगा घना कोहरा

20 दिसंबर तक ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में घना कोहरा छाया रह सकता है. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पाला पड़ने की संभावना है. दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, पुडुचेरी में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है.

जानें दिल्ली का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर इस वक्त भीषण शीतलहर की चपेट में है. राजधानी में कल अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी में 20 दिसंबर तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह और शाम को कोहरा छाये रहने की संभावना है. गुरुवार, 12 दिसंबर, 4.5 डिग्री तापमान के साथ दिल्ली में पिछले 3 साल में सीजन का सबसे ठंडा दिन था.

Also read…

वीर सावरकर पर टिप्पणी करना राहुल को पड़ा भारी, कोर्ट ने भेजा 10 जनवरी को पेश होने का नोटिस

Advertisement