नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में आए गंभीर चक्रवाती तूफान की वजह से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 6 और 7 दिसंबर को भी कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। आंध्र प्रदेश के प्रभावित जिलों में भारी तबाही देखने को मिली। […]
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में आए गंभीर चक्रवाती तूफान की वजह से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 6 और 7 दिसंबर को भी कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। आंध्र प्रदेश के प्रभावित जिलों में भारी तबाही देखने को मिली। कई सड़कें टूट गईं, नदियां, नहरें और तालाब उफान पर हैं और हजारों एकड़ फसलें डूब गई हैं। आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
चक्रवाती तूफान को देखते हुए राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 29 टीमें तैनात की गई हैं। तमिलनाडु में एनडीआरएफ की 14 टीम (चेन्नई में 5), आंध्र प्रदेश में 11, तेलंगाना में एक और पुडुचेरी में तीन टीम तैनात है। बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को चेन्नई और उसके आसपास बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में 12 लोगों की जान चली गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जलभराव वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नाव और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।