Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना सक्रिय हो रहा है. तूफान के प्रभाव से पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. वहीं पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने […]

Advertisement
Toofan Dana
  • October 24, 2024 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान दाना सक्रिय हो रहा है. तूफान के प्रभाव से पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कई राज्यों में मौसम बदलने वाला है. वहीं पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली के मौसम का हाल

दिल्ली में इस माह के अंत में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली से पहले दिल्ली में हल्की ठंडी का एहसास होने लगा है. वहीं दिल्ली से सटे इलाकों में सुबह-शाम गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. वहीं दिन में चमकदार धूप भी खिल रही है. दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में उतार चढ़ाव का सिलसिला कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. सुबह के वक्त हल्की धुंध रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहने वाला है.

इन राज्यों में बारिश

दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान दाना अपना असर दिखा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कोलकता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यूपी के भी कई जिलों में आज बारिश होने के आसार है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने झारखंड और बिहार में भी बारिश होने की संभावना जताई  है.

Advertisement