नई दिल्ली. भारत के ओडिशा में फानी तूफान के कहर के बाद अब अरब सागर में बना वायु चक्रवात तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है जिसकी 13 जून गुरुवार सुबह तक पहुंचने की संभावनाएं हैं. वायु चक्रवात के दौरान हवा की रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे से 135 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद गुजरात सरकार ने समुद्र में गए मछुआरों को जल्द वापस बुलाने का आदेश दिया है. साथ ही तूफान के प्रभाव में आने वाले इलाकों में सरकारी दफ्तर, स्कूल कॉलेजों की छुट्टी कर दी है. अरब सागर से चलने वाले इस चक्रवात को वायु नाम भारत ने दिया है, जो ‘हवा’ के तर्ज पर रखा गया है. जानिए कैसे हुई तूफानों के नाम रखने की शुरुआत और कौन रखता है तूफानों के नाम.
जानिए कैसे होता है तूफानों का नामकरण
सबसे पहले किसी चक्रवात का नाम साल 1953 में रखा गया था. दरअसल तूफानों के नाम रखने की शुरुआत अटलांटिक महासागर क्षेत्र में हुए एक समझौते के तहत हुई थी और मियामी के हरिकेन सेंटर ने इसकी शुरुआत की थी. शुरुआत में तूफानों के नाम महिलाओं के नाम पर रख जाते थे. हालांकि साल 1973 से यह ट्रेंड थोड़ा बदल गया और किसी भी तूफान का नाम रखने के लिए जेंडर कैटेगरी को खत्म कर दिया गया. जिसके बाद से तूफान के नाम महिला और पुरुष दोनों के नाम पर रखे जाने लगे. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में तो भ्रष्ट नेताओं के नाम पर भी चक्रवात तूफानों के नाम रखे जा चुके हैं.
साल 2004 में विश्व मौसम विज्ञान संगठन की अगुवाई वाले एक अंतराष्ट्रीय पैनल को भंग कर दिया गया. जिसके बाद सभी देशों से अपने-अपने इलाके में आने वाले चक्रवात का नाम खुद चुनने के लिए कहा गया. जिसके बाद हिंद महासागर से जुड़ें देशों में भारत ने सबसे पहले इसकी शुरुआत की. इस दौरान भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, थाईलैंड और ओमान से एक समझौता किया. इस समझौते के मुताबिक, सभी 8 देशों में जिसके क्षेत्र में चक्रवात तूफान आएगा, उसके सुझाव पर ही नाम रखा जाएगा. अब तक करीब 64 चक्रवात के नाम रखे जा चुके हैं.
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…