September 8, 2024
  • होम
  • Cyclone Remal: झारखंड में अगले दो दिनों तक दिखेगा ‘रेमल’ चक्रवात का असर, तूफानी हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश; अलर्ट जारी

Cyclone Remal: झारखंड में अगले दो दिनों तक दिखेगा ‘रेमल’ चक्रवात का असर, तूफानी हवाओं के साथ होगी मूसलाधार बारिश; अलर्ट जारी

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : May 27, 2024, 8:41 am IST

नई दिल्लीः राजधानी रांची समेत राज्य के 18 जिलों में मौसम एक बार फिर बदलाव के संकेत दे रहा है. 25 मई को बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान चक्रवात रेमल बन गया. अगले दो दिनों में झारखंड के अधिकांश हिस्सों में इसका असर दिखेगा.

रेमल को लेकर जारी हुआ अलर्ट

रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने पिछले दो दिनों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि 27 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, धनबाद, गिरिडीह, पाकुड़, जामताड़ा और साहिबगंज के साथ-साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की आशंका है।

रांची में कुछ इस तरह दिखेगा रेमल का असर

मौसमी गतिविधि से जुड़े तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 28 मई को निकटवर्ती मध्य हिस्से और उत्तर पूर्वी हिस्सों के साथ बारिश होने का खतरा है। इस संबंध में यलो अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई की दोपहर को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हलकी बारिश होगी, लेकिन 28 मई को भी बादल छाए रहने और शुष्कता रहने की संभावना।

बता दें इसके बाद अगले दो दिनों तक मौसम सुहावना रहेगा। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद बना चक्रवाती तूफान रेमल 110-120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाला चक्रवात बनेगा और बांग्लादेश और आसपास के पश्चिमी तट से टकराएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि यह तूफान भयानक रूप धारण कर सकता है। इसका असर झारखंड में भी देखने को मिल सकता है। इस कारण राजधानी रांची में सुबह से ही आंशिक बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें –

Weather Update: भीषण गर्मी की चपेट पूरी राजधानी, रविवार रहा इस सीजन का सबसे गर्म दिन

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन