नई दिल्ली. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तरी हिंद महासागर और अरब सागर में अगले 12 घंटों के भीतर साइक्लोन पवन उठ सकता है. अरब सागर में विक्षोभ के कारण चक्रवात उठ सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में लक्षद्वीप, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और केरल में राज्य में आंधी तूफान आने और तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. साथ ही बुधवार और गुरुवार को इन राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. दूसरी तरफ तमिलनाडु में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है.
मौसम एजेंसियों के मुताबिक अरब सागर में निम्न दाब क्षेत्र बन रहा है, जल्द ही यह साइक्लोन में बदल जाएगा. हालांकि पवन साइक्लोन का भारत में ज्यादा असर नहीं दिखाई देगा. क्योंकि यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़कर सोमालिया तट की तरफ चला जाएगा. फिर भी मौसम विभाग ने दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले दो दिनों के भीतर आंधी तूफान आने और भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक मंगलवार रात लक्ष्यद्वीप में भारी बारिश होगी. वहीं कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और पुदुच्चेरी में आंधी तूफान की स्थिति बनेगी. अरब सागर में ऊंची लहरें उठ सकती हैं. मछुआरों को अगले 24 घंटों तक समंदर में नहीं उतरने की चेतावनी दी गई है. अगले 12 घंटों तक दक्षिण भारत के अरब सागर तटीय इलाकों में 40-70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
तमिलनाडु में बारिश से दो दर्जन लोगों की मौत-
पुदुच्चेरी और तमिलनाडु में 29 नवंबर से भारी बारिश हो रही है. पिछले पांच दिनों में तमिलनाडु में बारिश से 25 लोगों की जान चली गई है. एक दिन पहले ही कोयंबटूर में भारी बारिश के बाद एक इमारत की दीवार ढह गई थी जिसमें कुल 17 लोगों की मौत हो गई थी. अगले 48 घंटों में राज्यभर में और भी तेज बारिश होने की संभावना है.
Also Read ये भी पढ़ें-
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बयान जारी कर कहा संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के…
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने रूढ़िवादी सोच के बारे में बात की. उन्होंने बताया…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज…
दो बार प्रधानमंत्री रह चुके व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को 92 वर्ष की…