नई दिल्लीः भारतीय मौसमविज्ञान विभाग ने गुरुवार को साइक्लोन यानी चक्रवात को लेकर लक्षद्वीप में अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु के दक्षिणी टिप से करीब 60 किमी दूर ओखी नाम का ये साइक्लोन के तेज होने की उम्मीद है. दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप व दक्षिणी केरल 24 घंटे में भारी बारिश का आशंका है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा भी छा सकता है. बता दें कि तमिलनाडु के तटीय इलाके में सीजन का पहला तूफान ओखी का असर दिखना शुरू हो गया है. कन्याकुमारी जिले में कल रात से मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के कारण जन जीवन प्रभावित रहा और जगह-जगह पेड़ और खंभे उखड़ गए हैं
ओखी साइक्लोन को मद्देनजर रखते हुए भारतीय मौसमविज्ञान विभाग ने चक्रवात को लेकर अपनी वेबसाइट पर एडवाइजरी जारी कर दी है. ये रहे एडवाइजरी के कुछ मुख्य बिंदु.
1. परेशान ना हों और धैर्य रखें. आपका धैर्य दूसरों को प्रभावित करेगा जो उनके लिए हेल्पफुल साबित होगा.
2. लो लाइंग बीचिस या उन जगहों से दूर रहें जहां आपको लगता है कि यह तेज हवाओं के चपेट में आ सकते हैं
3. अफवाहों पर ध्यान न दें. मौसम पर लगातार नजर बनाए रखने के लिए रेडियो ऑन रखें और एआईआर स्टेशन की एडवाइजरी को फॉलो करें. दूसरों को केवल अधिकारिक सूचना ही दे.
4. अपने मोबाइल फोन चार्ज रखें क्योंकि भारी बारिश के चलते कभी भी लाइट जा सकती है. फ्लैश लाइट व ड्राई सेल्स अपने पास रखें.
5. घर में कोई भी चीज जो आसानी से टूट सकती है उसका ध्यान रखें. केरोसीन टिन, कैन्स, कृषि औजार, गार्डन में उपयोग होने वाले औजार या सड़क के संकेतक या ऐसे सभी चीजों को एक अलग कमरें में रख थें क्योंकि ये चीजें तेज हवाओं या तूफान में खतरनाक साबित हो सकती हैं.
6. घर में अगर टाइल्स अगर कहीं से टूट रहें हैं तो उन्हें सीमेन्ट लगाकर सही कराएं साथ ही दरवाजों व खिड़कियों की मरम्मत करा लें.
7. ज्यादा मात्रा में खाना अपने पास रखें विशेषकर ऐसा खाना जो बिना पकाए खाया जा सके. साथ ही पीने का पानी एक्ट्रा मात्रा में स्टोर कर के रखें.
8. अपने परिवार के साथ घरों में ही रहें. ढीले व लटकते तारों को न छुएं.
9. कुछ लकड़ी के बोर्ड तैयार रखें जिससे आप कांच की खिड़कियों पर लगा सकते हैं.
10. सतर्क रहें और किसी भी खतरे के लिए तैयार रहें. एक बैग में जरूरी चीजें तैयार रखें ये आपको इमरजेन्सी के समय काम आएगी.
यह भी पढ़ें- क्या है केरल लव जिहाद मामला ? अब तक कैसे घटा पूरा घटनाक्रम
यह भी पढ़ें- Chennai Weather Live updates: तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ओखी, तमिलनाडु-केरल के लिए अगले 24 घंटे अहम
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…