Weather Forecast: इन राज्यों में चक्रवात मिचौंग की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर शुक्रवार को बने दबाव के बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार (3 और 4 दिसंबर) को बारिश की चेतावनी जारी की है। 3 दिसंबर को टकराएगा […]

Advertisement
Weather Forecast: इन राज्यों में चक्रवात मिचौंग की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Arpit Shukla

  • December 2, 2023 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी के ऊपर शुक्रवार को बने दबाव के बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार (3 और 4 दिसंबर) को बारिश की चेतावनी जारी की है।

3 दिसंबर को टकराएगा तूफान

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (1 दिसंबर) सुबह लगभग साढ़े पांच बजे दक्षिण-पू्र्व और उससे सटी बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बना है, अभी यह फिलहाल उसी रूप में उस क्षेत्र में है। इसके धीरे-धीरे 3 दिसंबर के करीब और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 4 दिसंबर की शाम के आसपास चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों को चक्रवाती तूफान के रूप में पार कर सकता है।

मछुआरों के लिए अलर्ट

मछुआरों को अगले 24 घंटे के लिए दक्षिणी अंडमान सागर के लिए चेतावनी जारी की गई है और प्रमुख रूप से चेतावनी दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटी हुई पश्चिमी मध्य, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के लिए जारी की गई। बता दें कि 2 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के लिए मछुआरों को अलर्ट जारी किया गया है। ये चेतावनी 5 दिसंबर तक के लिए जारी की गई है। मौसम विभाग ने जो मछुआरे अभी गहरे समुद्र में हैं, उन्हें तुरंत वापस आने की सलाह दी है।

Advertisement