cyclone michaung: आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवात मिचौंग, हवाई सेवाएं प्रभावित

नई दिल्ली। चक्रवात मिचौंग सोमवार को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। बता दें कि ये नेल्लोर से 80 किमी दक्षिण पूर्व और चेन्नई के 120 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में केंद्रित है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात मिचौंग 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकरा सकता है। चक्रवात के आज दोपहर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवात

चक्रवात मिचौंग अभी बंगाल की खाड़ी के ऊपर घूम रहा है और आंध्र तट की तरफ बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक गंभीर चक्रवाती तूफान पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों की तरफ बढ़ गया। इस दौरान चक्रवात की स्पीड 12 किमी प्रति घंटा रही। इस वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवल्लूर और कुड्डालोर जिलों समेत उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश हुई।

आंध्र प्रदेश में अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश की आशंका के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तैयारियों के लिए लगभग 8 जिलों में अधिकारियों के लिए अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने भक्तों को श्री कपिलतीर्थम झरने पर पवित्र स्नान करने से अस्थायी रूप से रोक
लगा दिया गया है।

Tags

alert in tamil naduAndhra PradeshChennaicycloneCyclone MichaungCyclone Michaung in Andhra Pradeshhavoc in tamil naduMichaungtamilnaduWeather updateआंध्र प्रदेशचक्रवातचक्रवात मिचौंगचेन्नई में अलर्टतमिलनाडुतमिलनाडु में चक्रवात मिचौंगतमिलनाडु में तबाहीमिचौंगमौसम अपडेट
विज्ञापन