Bengal Odisha Cyclone Bulbul Latest Updates: महा चक्रवाती तूफान गुजरात में टकराने से पहले ही कमजोर पड़ गया है. महा चक्रवाती तूफान के गुरुवार सुबह गुजरात के पोरबंदर तट पर टकराने का अनुमान लगाया गया था. मगर बुधवार को अरब सागर में बने विक्षोभ के कारण महा चक्रवात कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने गुजरात, महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने का अनुमान लगाया है. दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बुलबुल नामक चक्रवाती तूफान उठ रहा है. इसके 9 नवंबर के बाद उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में टकराने की संभावना जताई जा रही है.
अहमदाबाद. महा चक्रवाती तूफान गुजरात के समुद्री तट से टकराने से पहले ही कमजोर पड़ गया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक बुधवार को अरब सागर में विक्षोभ बनने के कारण महा चक्रवात कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है. बुधवार रात तक महा चक्रवात गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर था. हालांकि फिर भी मौसम विभाग ने गुजरात और महाराष्ट्र के कई तटीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक महा चक्रवात पोरबंदर से 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, वेरावल से 250 किलोमीटर पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम और दीव से 290 किलोमीटर पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम की ओर है. सुबह तक विक्षोभ के कारण यह और कमजोर होगा. हालांकि तटीय इलाकों में मछुआरों को शुक्रवार तक अरब सागर में नहीं उतरने की अपील की है.
इससे पहले महा चक्रवात के अलर्ट को देखते हुए गुजरात के विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई है. खुद प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बैठक कर तूफान से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया था.
Cyclonic storm 'Maha' lays about 250 km southwest of Porbandar, 250 km west-southwest of Veraval and 290 km west-southwest of Diu. It is very likely to move east-northeastwards, weaken further into a deep depression by tomorrow morning.
— ANI (@ANI) November 6, 2019
महाराष्ट्र के इन जिलों में बारिश की संभावना-
महा चक्रवात को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, सांगली जिलों को येलो वॉच में रखा गया है. इन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई जा रही है.
बंगाल की खाड़ी में बुलबुल की आहट-
दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बुलबुल चक्रवात उठता दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने उड़ीसा में बुलबुल चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस चक्रवात के 9 नवंबर को उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटों से टकराने की संभावना जताई जा रही है.
Odisha State Special Relief Commissioner: All dist administrations of coastal Odisha have been making announcements for fishermen to not go into sea; those who are in sea should return before Nov 7 evening. We've kept our dist admn & Dist Collectors on full alert. #CycloneBulbul https://t.co/XEGWgQcu1G
— ANI (@ANI) November 6, 2019
हालांकि उड़ीसा के स्पेशल रिलीफ कमिश्नर प्रदीप कुमार जेना ने कहा है कि बुलबुल तूफान उड़ीसा से नहीं टकराएगा. हालांकि उत्तरी उड़ीसा में 9 नवंबर के बाद हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. बुलबुल चक्रवाती तूफान उड़ीसा को छूते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की तरफ चला जाएगा.
Also Read ये भी पढ़ें-
जापान के टोक्यो में आया शक्तिशाली तूफान हगिबीस, भारी बारिश और भूस्खलन से 2 की मौत, 70 लोग घायल