Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Cyclone Hamun: हामून चक्रवात के आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, चेतावनी जारी

Cyclone Hamun: हामून चक्रवात के आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, चेतावनी जारी

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुआ चक्रवात हामून अब विनाशकारी रूप ले चुका है. यह चक्रवात धीरे-धीरे उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ रहा है. जिसके आज (बुधवार) दोपहर तक बांग्लादेश में चटगांव और खेपुपाड़ा के बीच तट से टकराने की आशंका है. तमिलनाडु और ओडिशा में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह […]

Advertisement
Cyclone Hamun: हामून चक्रवात के आज बांग्लादेश के तट से टकराने की आशंका, चेतावनी जारी
  • October 25, 2023 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी से उत्पन्न हुआ चक्रवात हामून अब विनाशकारी रूप ले चुका है. यह चक्रवात धीरे-धीरे उत्तरपूर्व की तरफ बढ़ रहा है. जिसके आज (बुधवार) दोपहर तक बांग्लादेश में चटगांव और खेपुपाड़ा के बीच तट से टकराने की आशंका है. तमिलनाडु और ओडिशा में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हामून चक्रवात को लेकर जानकारी दी है. IMD के एक अधिकारी ने कहा कि भारत में इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस चक्रवात से ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ओडिशा के मछुआरों को चेतावनी

ओडिशा में मछुआरों को आज (बुधवार) तक के लिए समुद्र में मछली पकड़ने जाने से रोक दिया गया है. वहीं तमिलनाडु के पंबन बंदरगाह पर हमून चक्रवात को लेकर मछुआरों को चेतावनी जारी करने के लिए तूफान चेतावनी पिंजरा संख्या 2 लगाया गया है. आमतौर पर इस तरह का चक्रवात आने पर तूफान चेतावनी पिंजरे की संख्या 1 से लेकर 11 के बीच तक स्थापित की जाती है. बता दें पिंजरा संख्या 2 चक्रवात के आने से पहले चेतावनी देता है. इसमें मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया जाता है. साथ ही बंदरगाहों में मौजूद जहाजों को बाहर कर दिया जाता है.

आईएमडी ने दी जानकारी

आईएमडी ने हमून चक्रवात को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि शाम 5.30 बजे तक यह चक्रवात ओडिशा के पारादीप बंदरगाह से लगभग 230 किमी दक्षिणपूर्व, पश्चिम बंगाल के दीघा से 240 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और बांग्लादेश के खेपुपाड़ा से 280 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में स्थित था. मौसम विभाग ने कहा कि यह चक्रवात जिस वक्त समुद्र में गुजरेगा तब ओडिशा के तट से लगभग 200 किमी दूर रहेगा.

Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक, अफगानी लोगों के निकासी पर की बात

Advertisement