नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात फेंगल के आज शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच तट पर पहुंचने की संभावना है. वहीं इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तीव्र होने के कारण भारतीय नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है.
तमिलनाडु के चेन्नई चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कुड्डालोर, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई जिलों और पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद है. वहीं IMD ने इन जिलों में लोगों को घर से बाहर निकलने से सख्त मना किया है. मानसून के बाद भारत में यह दूसरा चक्रवात है. इससे पहले 24 अक्टूबर को चक्रवात तूफान दाना आया था.
तूफान का सबसे अधिक असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में पड़ रहा है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. इन जिलों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश होने की अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तक पुडुचेरी के करीब पहुंच सकता है. वहीं 90 किलोमीटर की रफ्तार से प्रति घंटा हवा चलेगी. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार के गठन में ये हैं दो बड़े पेंच, फडणवीस के विरोधी आ डटे मैदान में!
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…