Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फेंगल तूफान का कहर: आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

फेंगल तूफान का कहर: आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में भारी बारिश IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

चक्रवाती तूफान फेंगल को लेकर मौसम विभाग पूरी तरह से सतर्क है. आईएमडी ने पहले ही बता दिया है कि देश के किन हिस्सों में भारी बारिश होगी.साथ ही राज्य प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए अधिकारियों की पूरी टीम तैनात कर दी है.

Advertisement
Toofan Faigal (1)
  • November 30, 2024 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात फेंगल के आज शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच तट पर पहुंचने की संभावना है. वहीं इस दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. सभी स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.बंगाल की खाड़ी में चक्रवात फेंगल के तीव्र होने के कारण भारतीय नौसेना को अलर्ट पर रखा गया है.

सभी स्कूल- कॉलेज बंद

तमिलनाडु के चेन्नई चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, कुड्डालोर, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची और मयिलादुथुराई जिलों और पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद है. वहीं IMD ने इन जिलों में लोगों को घर से बाहर निकलने से सख्त मना किया है. मानसून के बाद भारत में यह दूसरा चक्रवात है. इससे पहले 24 अक्टूबर को चक्रवात तूफान दाना आया था.

फेंगल तूफान से चार राज्य प्रभावित

तूफान का सबसे अधिक असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पुडुचेरी में पड़ रहा है. इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य तमिलनाडु है. इन जिलों में 3 दिसंबर तक भारी बारिश होने की अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम तक पुडुचेरी के करीब पहुंच सकता है. वहीं 90 किलोमीटर की रफ्तार से प्रति घंटा हवा चलेगी. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार के गठन में ये हैं दो बड़े पेंच, फडणवीस के विरोधी आ डटे मैदान में!

Advertisement