भुवनेश्वर. शुक्रवार सुबह ओडिशा के पुरी में चक्रवाती तूफान फोनी के पहुंचने के बाद अब यह चक्रवाती तूफान पश्चिम बंगाल पहुंच चुका है. और खड़गपुर क्रोस करते हुए 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा है. अगले 12 घंटों में इस चक्रवात का असर कई इलाकों में देखने को मिलेगा. तूफान से करोड़ों का नुकसान होने की संभावनाएं हैं. तूफान में जान का नुकसान कम हो इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही बचाव कार्य में लगी है. वहीं राहत सामग्री भी इकट्ठी की जा रही है. ओडिशा की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ओडिशा के भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है.
बता दें फोनी तूफान करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ओडिशा के पुरी की ओर बढ़ा था. इसके बाद तूफान देवस्थान पुरी के पास स्थित गोपालपुर पहुंचा. कहा जा रहा है कि 4 मई तक तूफान पश्चिम बंगाल और फिर बांग्लादेश पहुंचेगा. पहले मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान दोपहर 3 बजे तक ओडिशा में टकराने वाला था. लेकिन तूफान की स्पीड तेज हो गई और समय से पहले ये 8 बजे ओडिशा से टकरा गया है.
फोनी की बढ़ती रफ्तार को मद्देनजर रखते हुए ओडिशा में गुरुवार शाम तक 15 जिलों के निचली इलाकों से करीब 11 लाख 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. चक्रवाती तूफान फोनी की वजह से भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है जिस वजह से लोगों से अतिरिक्त सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है. चक्रवाती तूफान फोनी की चपेट में आने से अब तक ओडिशा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय तट रक्षक का राहत और बचाव कार्य जारी है.
यहां पढ़ें Cyclone Fani in Puri Odisha Live Updates:
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…