Cyclone Fani In Odisha Puri: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फेनी की वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. ओडिशा के पुरी, गोपालपुर समेत 11 जिलों के तटीय इलाकों को खाली कराया गया है और राज्य सरकार तूफान के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानियां बरत रही है. तूफान फेनी के ओडिशा के तट पर 3 मई यानी शुक्रवार दोपहर तक आने की संभावना है और इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ही भारी बारिश की आशंका जताई गई है. ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और 3 केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्ष्यद्वीप में भी फेनी को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे तटीय इलाकों से दूर रहें. ओडिशा में 15 मई तक मेडिकल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
भुवनेश्वर. Cyclone Fani In Odisha Puri: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फेनी आने की आशंका के बीच नवीन पटनायक सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. फेनी को लेटर अलर्ट जारी करते हुए सरकार ने शैक्षिणक संस्थानों को बंद रखने के साथ ही मेडिकल स्टाफ्स की छुट्टियां आगामी 15 मई तक के लिए कैंसल कर दी हैं. तूफान फेनी के ओडिशा के तट पर 3 मई यानी शुक्रवार दोपहर तक आने की संभावना है. चक्रवाती तूफान के मद्देनजर 4 राज्यों को 1,086 करोड़ रुपये की अग्रिम वित्तीय सहायता जारी की गई है.
भुवनेश्वर मौसम केंद्र के डायरेक्टर एच. आर. विश्वास ने कहा कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान फेनी पुरी समेत अन्य तटीय इलाकों से 3 मई यानी शुक्रवार की दोपहर टकराएगा. इस दौरान 175-185 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 205 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई गई है. चक्रवाती तूफान फेनी की वजह से भारी बारिश और बाढ़ का खतरा है. ऐसे में लोगों से अतिरिक्त सावधानियां बरतने की अपील की गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया था कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान फेनी को लेकर गृह मंत्रालय के नेशनल इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर (एनइआरसी) की तरफ से अडवाइजरी जारी की गई है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेनी के गोपालपुर और चांदबली के बीच से होते हुए पुरी के दक्षिण स्थित तट से गुजरने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानियों ने आशंका जताई है कि ओडिशा के पूरी, गोपालपुर समेत अन्य तटी इलाकों से टकराने वाला चक्रवाती तूफान फेनी पहले आए तूफान तितली से भी ज्यादा खतरनाक है. फेनी की वजह से 2 मई से ओडिशा के सभी जिलों में आंधी के साथ ही बारिश भी शुरू हो जाएगी.
चक्रवाती तूफान से ओडिशा के 11 जिले प्रभावित होंगे, जिसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने विशेष तैयारी की है और तटीय इलाकों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेज दिया गया है. ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और 3 केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और लक्ष्यद्वीप में भी फेनी को लेकर अडवाइजरी जारी की गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे तटीय इलाकों से दूर रहें. मालूम हो कि फेनी से पहले आए चक्रवाती तूफान तितली और डाये में ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राहत और बचाव कार्य बड़े अच्छे ढंग किया था जिससे जान-माल का कम नुकसान हुआ था.