Inkhabar logo
Google News
Cyclone Dana: दाना के प्रभाव से दहाड़ने लगा समंदर, एयरपोर्ट बंद, 10 लाख लोगों को निकाला गया

Cyclone Dana: दाना के प्रभाव से दहाड़ने लगा समंदर, एयरपोर्ट बंद, 10 लाख लोगों को निकाला गया

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तेजी से ओडिशा के तट पर बढ़ रहा है. वहीं तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सतर्कता बढ़ी हुई है. दाना तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है. बता दें एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं. इसके साथ ही राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविर तक पहुंचाया गया है. दाना तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल, बिहार और झारखंड तक देखने को मिलेगा. ये तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक दाना तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. दाना तूफान अभी पाराद्वीप  से 560 और सागर द्वीप से 630 किलोमीटर दूरी पर है.

एयरपोर्ट बंद

तूफान दाना भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दाना तूफान शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के तट तक पहुंचने की आशंका है और इस दौरान हवा 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.

वहीं चक्रवाती तूफान दाना के वज से 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर के सुबह नौ बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन बंद रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से ज्यादा उड़ानें संचालित होती हैं.

190 ट्रेनों को किया गया रद्द

चक्रवाती तूफान दाना को देखते हुए पूर्वी रेलवे अपने 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा. पूर्वी रेलवे  के अधिकारी ने बताया कि ये कदम रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया. उन्होंने बताया कि सियालदह दक्षिण और हसनाबाद खंड में 190 ट्रेन रद्द रहेंगी.

ये भी पढ़े:चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

Tags

BengalCyclone Danahigh alertOdisha
विज्ञापन