पश्चिम बंगाल. Cyclone Bulbul Mamata Banerjee Cancels North Bengal Visit: चक्रवाती तूफान बुलबुल ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई है. बुलबुल तूफान की वजह से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही है. जिससे काफी नुकसान हुआ है. बुलबुल तूफान की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नॉर्थ बंगाल का अपना दौरा रद्द कर दिया है. इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने हेलीकॉप्टर के जरिए बुलबुल से प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने का फैसला किया है.
सीएम ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा है कि वह प्रभावित जिलों के प्रशासन के साथ मीटिंग कर स्थिति का जायजा लेंगी. जिससे प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा सके. बुलबुल तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले बसीरहाट और नॉर्थ 24 परगना जिला है, जहां तूफान ने काफी तबाही मचाई है. तूफान की वजह तक नॉर्थ 24 परगना जिले में 3 और साउथ 24 परगना जिले 1 लोग की मौत हुई है. जबकि एक व्यक्ति की मौत कोलकाता में पेड़ गिरने से हुई है.
बुलबुल तूफान से पश्चिम बंगाल में हुई तबाही का हाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बुलबुल चक्रवाती तूफान के सिलसिले में बातचीत हुई. मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश से फसल और संपत्ति को हुए भारी नुकसान का सामना कर रहे पूर्वी भारत की स्थिति की भी समीक्षा की.
बताया जा रहा है कि बुलबुल चक्रवाती तूफान का प्रमुख हिस्सा पश्चिम बंगाल को पार कर चुका है. हालांकि सीएम ममता बनर्जी ने परिस्थिति के सामान्य होने तक लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक चक्रवाती तूफान बुलबुल बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है. हालांकि उत्तरी खाड़ी में मछली पकड़ने वाली सभी नावों और जहाजों को सावधानी बरतने और समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है.
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र…
प्रदूषण के बढ़ते स्तर का सबसे ज्यादा असर हमारी आंखों पर पड़ता है। धूल, धुआं…
वीडियो में सामंथा वरुण से दिलचस्प सवाल पूछती नजर आ रही हैं, उन्होंने वरुण से…
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है, जिसमें कई…