कच्छ: गुजरात के कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान हवाओं की गति 140 किमी प्रति घंटे पर पहुंच गई है. सौराष्ट्र के सभी इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 15 जून की मध्यरात्रि तक ये […]
कच्छ: गुजरात के कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान हवाओं की गति 140 किमी प्रति घंटे पर पहुंच गई है. सौराष्ट्र के सभी इलाकों में इस समय भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 15 जून की मध्यरात्रि तक ये लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफ़ान की स्थिति कमजोर हो जाएगी और वह राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. फिलहाल कच्छ के कई इलाकों में स्थिति को देखते हुए बिजली काट दी गई है. इतना ही नहीं नौ राज्यों में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि गुजरात के कच्छ में साइक्लोन को देखते हुए बिजली काट दी गई है. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ों का गिरना भी शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि कच्छ में हवाओं की स्पीड 115 से 125 किलोमीटर प्रतिघंटे पर पहुंच गई है. तूफ़ान को देखते हुए 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है जहां एजेंसियां नज़र बनाए हुए हैं.
विनाशकारी तूफ़ान के आने से राज्य और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर है. जहां हजारों लोगों को भारतीय तटीय इलाकों से मैदानी इलाकों की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है. SDRF, NDRF और कॉस्टल गार्ड स्थितियों पर नज़र बनाए हुए हैं. गुजरात के सभी 33 जिलों में सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. इस दौरान जिस किसी को भी मदद चाहिए वह 1077 पर कॉल कर सकते हैं. उद्योग विभाग ने भी अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
बता दें, मौसम विभाग ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 170km WSW और देवभूमि द्वारका के 210km पश्चिम में बिपरजॉय का कहर देखने को मिलेगा. सौराष्ट्र और कच्छ में इस तूफ़ान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार ये तूफानी चक्रवात जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों से टकराया है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार लैंडफॉल के बाद ये चक्रवाती तूफ़ान धीमा हो जाएगा. कल यानी 16 जून को इस चक्रवाती तूफ़ान की दिशा राजस्थान की ओर मुड़ जाएगी.
Cyclone Biparjoy :गुजरात तट पर पहुंचा बिपरजॉय तूफान, हवा की रफ्तार 125 किमी. प्रति घंटा